PM Modi Resign From PM Post : प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति को दिया इस्तीफा, नए मंत्रिमंडल के साथ 8 जून को ले सकते हैं शपथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 (PM Modi Resign From PM Post) के परिणाम घोषित किए जाने के अगले दिन प्रधान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा सौंप दिया है राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है और एनडीए को 290 से ज्यादा सिम मिली है जिनमें 240 सीटें बीजेपी के नाम रही हैं।

नए मंत्रिमंडल के साथ 8 जून को ले सकते हैं शपथ | PM Modi Resign From PM Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जून बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान शुरू किया है उन्होंने पौधा लगाने की अपनी तस्वीर ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि “मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वह अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पौधा जरूर लगाए यह आपकी तरफ से उन्हें एक अनमोल तोहफा होगा।” PM Modi Resign From PM Post

5 जून को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे देने और लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जून को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर सकते हैं। आपको बता दें कि 8 जून को ही नए केंद्रीय मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। PM Modi Resign From PM Post

यह भी पढ़ें |

विपक्ष पर जमकर गरजे पीएम मोदी, स्टार्ट–अप, राम लला, हेली सेवा जैसी योजनाओं को रखा सामने, 5 कमल खिलाने की अपील की

ये भी पढ़े:  Congress High Level Meeting: कांग्रेस हाईकमान बैठक में वायनाड भूस्खलन पर चर्चा, देशभर में 3 मुद्दों पर जन आंदोलन करने की तैयारी
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.