Pm Modi Visit Postponed: उत्तराखंड में 27 फरवरी के दिन मौसम विभाग द्वारा बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया। प्रधानमंत्री मोदी का उत्तरकाशी दौरा खराब मौसम के कारण स्थगित किया गया।
खराब मौसम के चलते लिया फैसला
आपको बतादें, राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के शीतकाल कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। मगर, मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 27 फरवरी के दिन पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में खराब मौसम को देखते हुए प्रधानमंत्री का दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
मार्च में हो सकता दौरा
काफी समय से प्रधानमंत्री मोदी के शीतकालीन यात्रा के उद्देश्य से मुखबा और हर्षिल आने की सभी तैयारी की गई थी। मौसम विभाग द्वारा अगले एक सप्ताह के लिए खराब मौसम बताया गया है। सरकार द्वारा खराब मौसम के चलते अब प्रधानमंत्री का दौरा मार्च में होने की संभावना जताई गई है।