पीएम मोदी ने दी उत्तराखंड को बड़ी सौगात, आपदा राहत के लिए 1200 करोड़ रुपए…

PM Modi’s ₹1200 Cr Relief for Uttarakhand : उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए केंद्र सरकार की ओर से 1200 करोड़ रुपए का राहत पैकेज देने की घोषणा की।

जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि आपदा में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं, घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपए की मदद प्रदान की जाएगी।

साथ ही, आपदा में अनाथ हुए बच्चों की मदद पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत की जाएगी। केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि आपदा प्रभावित इलाकों में सड़क, पुल, बिजली और अन्य बुनियादी ढांचे को दोबारा से मजबूत और आधुनिक स्वरूप में खड़ा किया जाएगा, ताकि भविष्य में लोगों को कम परेशानियां झेलनी पड़ें।

Srishti
Srishti