काशीपुर में दर्दनाक ट्रेन हादसा, कांग्रेस नेता के भाई की मौत…

Politician Brother died In Train Accident: शुक्रवार को काशीपुर में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के छोटे भाई की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

ट्रेन की चपेट में आने से मौत

काशीपुर के बल्ली ढाबा रेलवे क्रॉसिंग के पास से एक बड़ी दुखद घटना सामने आई है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के छोटे भाई की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। आपको बता दें, राजकुमार शर्मा (72), जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार शर्मा जंगी के छोटे भाई थे, सुबह करीब 9 बजे अपने खेतों की देखभाल के लिए गए थे, जो रेलवे लाइन के दोनों ओर स्थित हैं। वह मोबाइल फोन पर बात करते हुए रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे, तभी लालकुआं से काशीपुर आने वाली ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

पुलिस कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही आईटीआई थाना के एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिवार को बड़ा सदमा पहुंचा है, और क्षेत्र में इस हादसे को लेकर शोक का माहौल है।

Srishti
Srishti