Powercut in Uttarakhand: उत्तराखंड में तापमान 40 के पार होने से बढ़ रही ऊर्जा निगम की दिक्कतें, विद्युत उपकरणों पर बढ़ा लोड, कई क्षेत्रों में बिजली गुल

भीषण गर्मी के कारण उत्तराखंड राज्य में बिजली गुल होने की समस्या (Powercut in Uttarakhand) दिन पर दिन बढ़ती चली जा रही है। लो वोल्टेज की समस्या से निपटने के लिए नई तकनीक का किया जाएगा इस्तेमाल।

लो वोल्टेज की हो रही समस्या (Powercut in Uttarakhand)

उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बीच हर दिन बिजली गुल की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसके कारण लोग और भी ज्यादा परेशान हैं। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। जानकारी के अनुसार भीषण गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने के साथ लो वोल्टेज की समस्या पैदा हो रही है। लो वोल्टेज की समस्या से निपटने के लिए नई तकनीक के कैपेसिटर लगाए जाएंगे।

लगाए जाएंगे नई तकनीक के कैपेसिटर (Powercut in Uttarakhand)

इस समस्या से बचने के लिए ऊर्जा निगम प्रबंधन विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने और उपभोक्ताओं को अच्छी सुविधा देने के लिए योजना बना रहे हैं। जिसके चलते नई तकनीक के कैपेसिटर के साथ सबस्टेशन के विस्तार की भी योजना बनाई जा रही है। आपको बता दे मंगलवार को ऊर्जा निगम मुख्यालय में प्रबंध निदेशक ने अधीनस्थों के साथ हुई बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।

जानिए क्या कहा प्रबंध निदेशक ने (Powercut in Uttarakhand)

प्रबंध निदेशक ने कहा कि सोमवार को प्रदेश में बिजली की मांग सबसे ज्यादा हुई थी, जिसमें 61.52 मिलियन यूनिट दर्ज हुई थी। इसमें उपलब्धता के सापेक्ष 1.31 मिलियन यूनिट की कमी के कारण कुछ इलाकों में कटौती की गई। इसके चलते आगे भी कुछ दिनों में विद्युत मांग में और भी ज्यादा बढ़ोतरी की आशंका है। उन्होंने बताया कि लोड मैनेजमेंट पर लगातार काम किया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में लोड बढ़ रहा है, वहां काम करने के लिए ट्रांसफार्मर की संख्या बढ़ाई जा रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में आने वाली समस्याओं को हटाने के लिए शिविर आयोजित किए जाने है।

ये भी पढ़े:  पंतनगर में बरामद हुआ शव , दर्दनाक हत्या का मामला....

इन क्षेत्रों में हो रही बिजली कटौती (Powercut in Uttarakhand)

पिछले कुछ दिनों में देहरादून का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा है, जिसके कारण बिजली की खपत बढ़ने से आपूर्ति प्रभावित हो रही है। इसके चलते देहरादून के कई इलाकों में दिनभर में कई बार बिजली गुल हो रही है। देहराखास, विद्या विहार, नारायण विहार, पथरीबाग, कारगी, सरस्वती विहार, ब्राह्मणवाला, अजबपुर, निरंजनपुर, माजरा और भी कुछ क्षेत्रों में बिजली में कटौती हो रही है। इसी के साथ कई जगह पर फाल्ट की भी समस्या उत्पन्न हो रही है। Powercut in Uttarakhand

यह भी पढ़ें

उत्तराखंड में बेसिक शिक्षकों के 2,917 पदों पर चल रही शिक्षक भर्ती, रद्द किए जाएंगे गलत आवेदन

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.