उत्तराखंड सरकार अब प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के जवानों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर 50 से 60 वर्ष करने की तैयारी में है, इससे जुड़े सभी सेवा नियमावली में संशोधन के भी प्रस्ताव को तैयार किया गया है।
उत्तराखंड के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने पीआरडी सेवा नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव की जानकारी दी है। आपको बता दें कि यह प्रस्ताव आगामी कैबिनेट की बैठक में लाया जा सकता है।
सेवा नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव की जानकारी देते हुए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि सेवा नियमावली में मृतक आश्रित को सेवा में रखे जाने का भी प्रस्ताव है। इसके अलावा उन्हें राष्ट्रीय त्योहारों पर छुट्टी नहीं मिलती है जिसको लेकर भी नियमावली में अवकाश का प्रावधान लाया जाएगा। साथ ही उन्होंने जानकारी दी की पीआरडी की महिला जवानों को बाल्य देखभाल के लिए भी अवकाश मिलेगी नियमावली में इसका प्रावधान भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया की नियमावली में संशोधन प्रस्तावों को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी अब इसका प्रस्ताव तैयार हो गया है।
9300 PRD जवानों को मिलेगा फायदा |
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य के मुताबिक सेवा नियमावली में होने वाले संशोधन से पीआरडी के तकरीबन 9300 जवानों को फायदा मिलेगा। आपको बता दे की पीआरडी के जवान पिछले लंबे समय से रिटायरमेंट की आयु सीमा बढ़ाने की मांग करते आ रहे थे साथ ही उनकी मृतक आश्रित को भी सेवा में करने की मन रखने की मांग भी रखी है।
क्या है PRD जवानों की मुख्य मांगे |
1- तनखा से ₹570 की कटौती बंद की जा करने की मांग ।
2- होमगार्ड की भांति मानदेय और अन्य सुविधाएं दिए जाने की मांग ।
3- राष्ट्रीय त्योहार और दूसरी छुट्टियों के दिन में काम करने पर उनकी छुट्टी ना लगाई जाने की मांग।
4- मानदेय में बढ़ोतरी की जाने की मांग।