Prisnor Died In Lockcup : जेल में 38 वर्षीय कैदी की हुई मृत्यु, ड्रग तस्करी में हुआ था गिरफ्तार

देहरादून (Prisnor Died In Lockcup) में स्थित सुद्धोवाला जेल में एक कैदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। आपको बता दें कि मृतक कैदी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल में बंद था, मृत्यु के बाद पुलिस ने मृतक कैदी केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ड्रग तस्करी में हुआ था गिरफ्तार | Prisnor Died In Lockcup

बीते 5 अप्रैल 2024 को पुलिस ने आरोपी को ट्रक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था आपको बता दें के गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास प्रतिबंधित कैप्सूल और गोलियां पाई गई थी जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया था, जिसकी 23 अप्रैल मंगलवार को संदिग्ध हालत में जेल में मृत्यु हो गई है। मृतक की पहचान अश्वनी कुमार उम्र 48 साल, निवासी डोईवाला के रूप में हुई है।

पीएम रिपोर्ट से साफ होगा मृत्यु का कारण | Prisnor Died In Lockcup

जेल में बंद अश्विनी कुमार की अचानक तबियत बिगड़ गई। आनन–फानन में जिसे जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया कैदी की हालत बिगड़ती देख कैदी को देहरादून अस्पताल रेफर किया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर किया। आपको बता दें कि मृतक की मौत का कारण पहले दृष्टया में हार्ट अटैक बताया जा रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के असली कारण का पता चल पाएगा।

यह भी पढ़े |

Army Intelligence caught fake soldier, fake I card in Roorkee and got a check of Rs 22 lakhs

ये भी पढ़े:  Kanwar Yatra 2024 Start : कावड़ यात्रा मार्ग में दुकानों पर नेम प्लेट वाले आदेशों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, आज से शुरू हुई कावड़ यात्रा
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.