Protest On Jogiwala Chawk: उत्तराखंड पुलिस के द्वारा जोगीवाला क्षेत्र में कट बंद किए जाने से नाराज लोगों ने 3 सितंबर, मंगलवार को जोगीवाला चौक पर प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि बीते कई दिनों से स्थानीय जनता में लगातार जोगीवाला क्षेत्र में कट बंद किए जाने से आक्रोश बढ़ रहा था। स्थानीय लोगों और जन प्रतिनिधियों से लेकर पुलिस प्रशासन के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी पत्र लिखकर कट खुलवाने की मांग की थी।
यातायात बाधित | Protest On Jogiwala Chawk
लोगों के द्वारा प्रदर्शन किए जाने के दौरान जोगी वाला चौक पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। साथ ही आम जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि प्रदर्शन के दौरान जोगी वाला चौक पर प्रदर्शनकारियों के साथ ही पुलिस बल भी तैनात था, जो की यातायात को सुचारु करने के लगातार कोशिश कर रहा था।
कट बंद होने से हैं नाराज़ | Protest On Jogiwala Chawk
स्थानीय लोगों के द्वारा शासन प्रशासन को चेतावनी दी गई थी कि यदि कट नहीं खोले गए तो स्थानीय लोग आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। आपको बता दें कि जोगी वाला चौक के दोनों तरफ हाईवे पर पुलिस ने गोविंद अस्पताल और कैलाश अस्पताल के सामने कट बंद कर दिए हैं। अब लोगों को मोहकमपुर और शास्त्री नगर से घूम कर जोगीवाला चौक पहुंचना पड़ रहा है। साथ ही गोविंद अस्पताल कट बंद होने के बाद वहां मोहकमपुर फ्लाईओवर के नीचे से घूम कर आ रहे हैं, ऐसे में फ्लावर की सर्विस लेन पर भी जाम लग रहा है। Protest On Jogiwala Chawk
यह भी पढ़े |
देहरादून में तेज हवाओं से चलती कार पर गिरा 1 पेड़, यातायात हुआ बाधित, चालक सुरक्षित
ट्रैफिक संभालते नजर आएंगे शिक्षक, 5 शिक्षाओं को किया गया नामित