Gold Medalist Tennis Player Radhika Yadav Murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है। यहां नेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसके ही पिता ने गोली मार कर हत्या कर दी है। बेटी की गोली मार कर हत्या करने की यह घटना गुरुवार 10 जुलाई की बताई जा रही है।
आरोपी पिता ने हत्या के पीछे लोगों के द्वारा दिए गए अपनी बेटी की कमाई खाने के ताने को कारण बताया है। आपको बता दें कि जिस समय राधिका के पिता ने उसे पर गोली चलाई उसे समय राधिका घर पर खाना खा रही थी उसे समय उसकी माता और भाई दोनों वहीं मौजूद थे।
पुलिस के द्वारा आरोपी पिता को घर से गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही लाइसेंसी पिस्टल भी कब्जे में ले ली गई है। दरअसल आरोपी पिता लोगों के तानों से तंग आकर अपनी बेटी को एकेडमी बंद करने का दबाव रहा था, जिससे इनकार करने पर बीते 15 दिनों से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। लोगों का कहना है कि आरोपी पिता का स्वभाव गुस्सा था वह छोटी-छोटी बातों पर बहुत जल्द गुस्सा करता था।
घटना के तुरंत बाद ही राधिका को लहूलुहान हालत में मोरिंगो एशिया अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान राधिका की मौत हो गई। अस्पताल से ही पुलिस को हत्या की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गिरफ्तारी के बाद पिता ने कहा, “बेटी पर गर्व था, पर ताने चुभ रहे थे।”

