रेल टिकट में 10 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी, देहरादून ट्रेनों पर भी असर

Railway Tickets Rate Increased From Today: भारतीय रेलवे के द्वारा ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया गया है। भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में दो पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी लागू करने का फैसला किया है। जिसके अंतर्गत देहरादून से चलने वाली शताब्दी, वंदे भारत और उपासना एक्सप्रेस ट्रेन जैसी ट्रेनों पर भी असर देखने को मिलेगा।

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे टिकट की कीमतों में यह बदलाव लंबी दूरी की यात्राओं पर लागू होगा जबकि लोकल ट्रेन है मासिक सीजन टिकट और 215 किलोमीटर तक की साधारण श्रेणी वाली यात्रा पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे के द्वारा यह फैसला परिचालन लागत में वृद्धि और सुरक्षा सुविधाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है।

रेलवे के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 500 किलोमीटर की नॉन एसी यात्रा पर सिर्फ ₹10 अधिक लगेंगे जबकि पहले से बुक हुए टिकटों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा यह संशोधन सालाना करीब 600 करोड रुपए की अधिक आयुष देने की उम्मीद में लिया गया है।

देखिए पूरी लिस्ट

ट्रेन का नामश्रेणीपुराना किराया (₹)नया किराया (₹)
देहरादून से दिल्ली – मसूरी एक्सप्रेसस्लीपर225235
एसी थ्री टियर605615
एसी टू टियर855860
एसी फर्स्ट क्लास14151420
देहरादून से काठगोदाम – जन शताब्दीसेकेंड सीटिंग175180
एसी चेयर कार575580
देहरादून से लखनऊ – वंदे भारत एक्सप्रेसएसी चेयर कार14901505
एक्जीक्यूटिव चेयर कार27252740
दून से हावड़ा – उपासना एक्सप्रेसस्लीपर690725
एसी थ्री इकॉनमी17001730
एसी थ्री टियर18051835
एसी टू टियर25752610
एसी फर्स्ट क्लास43554385
देहरादून-वाराणसी – जनता एक्सप्रेसस्लीपर440460
एसी थ्री इकॉनमी11001115
एसी थ्री टियर11851205
एसी टू टियर16901710
एसी फर्स्ट क्लास28352850
देहरादून से काठगोदाम – एक्सप्रेसस्लीपर225235
एसी थ्री टियर605615
एसी टू टियर855860
एसी फर्स्ट क्लास14151420
दून से दिल्ली – जनशताब्दी एक्सप्रेससेकेंड सीटिंग165175
एसी चेयर कार540545
देहरादून-दिल्ली – वंदे भारत एक्सप्रेसएसी चेयर कार905910
एक्जीक्यूटिव चेयर कार17001710
देहरादून से दिल्ली – शताब्दी एक्सप्रेसएसी चेयर कार10651070
एक्जीक्यूटिव चेयर कार16201630
Srishti
Srishti