Rain Alert Today: मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी, मानसून लगातार दिखा रहा तेवर…….

उत्तराखंड में आज मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया (Rain Alert Today) गया है। सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी (Rain Alert Today)

आपको बता दे उत्तराखंड में मानसून लगातार बरस रहा है जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में काफी दिक्कतें दिखाई दे रही हैं। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर पूर्वानुमान लगाया गया है जिसमें राज्य के कई क्षेत्रों में तीन घंटे तक मौसम बदलने की संभावना जताई गई है।
आज पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के सभी जिलों में अलग-अलग स्थान पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।

आज कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना (Rain Alert Today)

देहरादून शहर में भी सुबह तेज धूप होने के बाद बदल छाने लगे हैं। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही बारिश देखी जाएगी। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश ने लोगों को काफी दिक्कतों में डाला हुआ है। पहाड़ी मार्ग के कई क्षेत्रों पर भूस्खलन और सड़क क्षतिग्रस्त होने से लोगों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दे मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के सभी जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र होने की संभावना का येलो अलर्ट जारी किया गया है। (Rain Alert Today)

यह भी पढ़ें

वरुणावत पर्वत के ट्रीटमेंट में देरी देगी खतरे को बढ़ावा, मानवीय हस्तक्षेप बनी 1 बड़ी दिक्कत…….

ये भी पढ़े:  Kedarnath Dham Kapat : केदारनाथ धाम होगा अनिश्चितकालीन के लिए बंद, पुरोहितों ने अनदेखी का लगाया आरोप, 10 मई को खुलने है कपाट
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.