Rain And Snowfall Alert In Uttarakhand: मंगलवार सुबह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मौसम ने करवट ली और सुबह की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी से हुई। बदलते हुए मौसम को लेकर मौसम विभाग के द्वारा राज्य के साथ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड के मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 4 फरवरी को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों के द्वारा इन जिलों में गर्जन के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है।
बारिश के साथ ही राज्य के 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की सी मध्य बर्फबारी भी हो सकती है आपको बता दें कि बारिश होने के कारण एक बार फिर राज्य के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखी जा सकेगी।