उत्तराखंड में बारिश का कहर, केदारनाथ यात्रा ठप, यमुनोत्री मार्ग बंद…

Rain Wreaks Havoc In Uttarakhand : उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेशभर में जारी मूसलधार बारिश अब आफत बनकर बरस रही है। मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक भारी बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान जारी किया है, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

केदारनाथ यात्रा में एक बार फिर रोक

आपको बता दें, उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते केदारनाथ में यात्रा एक बार फिर रोक दी गई है। गौरीकुंड से आगे भारी बारिश के चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया है।

वहीं, श्रीनगर गढ़वाल में हालात और भी खराब हो गए हैं। शुक्रवार देर रात आई मूसलधार बारिश से नगर निगम के वार्ड 29 भक्तियाना में दो घरों में पानी घुस गया। बताया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग की नाली के जाम हो जाने के कारण बारिश का पानी घरों में घुसा।

इसके साथ ही यमुनोत्री धाम की ओर जाने वाला फूलचट्टी-जानकीचट्टी मार्ग भी भूस्खलन की चपेट में आ गया है। फूलचट्टी के पास सड़क धंसने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, जिनमें श्रद्धालु और स्थानीय लोग फंसे हुए हैं।

अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, चम्पावत और नैनीताल में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका जताई गई है। जिसके चलते प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्क रहें।

Srishti
Srishti