Rain Yellow Alert In 6 Districts Of Uttarakhand: उत्तराखंड में लगातार मौसम करवट बदल रहा है। भारी बारिश के कारण जल भराव भूस्खलन बादल फटने की घटनाओं के बाद अब उत्तराखंड में एक बार फिर पड़ा पड़ा चढ़ रहा है। बीते दो दिनों से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चिलचिलाती धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान किया।
मौसम विभाग के द्वारा बुधवार को उत्तराखंड के 6 पहाड़ी जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले शामिल है इन जिलों के लिए मौसम विभाग के द्वारा बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आगामी 29 सितंबर तक उत्तराखंड में मौसम बिगड़े रहने वाला है जिसके चलते प्रशासन के द्वारा सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
