असम में बड़ा रेल हादसा, राजधानी एक्सप्रेस हाथियों से टकराई, 7 की मौत…

Rajdhani Express Hits Elephants In Assam : असम के होजाई जिले से बड़े रेल हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां एक सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के एक झुंड से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।

आपको बता दें, शनिवार तड़के सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस असम के होजाई जिले से गुजर रही थी, तभी ट्रेन के सामने से हाथियों के झुंड गुजरने लगे। ट्रेन के पायलट ने ट्रेन को रोकने की कोशिश की लेकिन कोशिश नाकामयाब रही और ट्रेन सामने से जा रहे हाथियों के एक झुंड से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं, इस हादसे में 7 हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शावक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय ट्रेन तेज रफ्तार में थी। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन, वन विभाग और राहत दल तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव व ट्रैक क्लियरेंस का काम शुरू किया गया।

हाथियों से टकराने के कारण रेलवे लाइन पर आवागमन बाधित हो गया, जिससे पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में रेल सेवाएं प्रभावित रहीं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मरम्मत और सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ट्रेनों का संचालन धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है। साथ ही वन विभाग घायल हाथी के इलाज और मामले की जांच में जुटा है।

Srishti
Srishti