Rakt Swabhiman Sammelan In Agra: देश के शौर्य, बलिदान और मेवाड़ के गौरव संग्राम सिंह जो कि राणा सांगा के नाम से भी जाने जाते हैं, पर अभद्र टिप्पणी करने और जन भावनाओं को आहत करने का नतीजा आज आगरा देख रहा है। देश की जन भावनाओं को आहत करने पर इस तरह की घटनाएं और बढ़ेगी ही। कुछ राजनेता इस तरह की राजनीति करके जनता को बांटना और अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं। जन भावनाओं को भड़काकर देश का स्वहार्द बिगाड़ना चाहते हैं। जनता की भावनाओं को आहत करने के नतीजे का उदाहरण आज आगरा में देखने को मिल रहा है।
हथियारों के साथ रैली में पहुंचे लाखों लोग
रक्त स्वाभिमान सम्मेलन रामजीलाल सुमन के खिलाफ आक्रोश जताने के लिए किया जा रहा है। दरअसल रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी जिसके विरोध में राणा सांगा की जयंती पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जनता आक्रोश के साथ पहुंच रही है जिनको काबू करने के लिए पुलिस भी सक्षम नहीं है।
मैनपुरी से आगरा के लिए करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पहुंच रहे हैं। करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों पर झंडा लगाए हुए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा इनको रोकने का दावा किया गया था, जो कि अब फेल होता नजर आ रहा है। रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शामिल होने के लिए समाज से जुड़े करीब 10 संगठनों के आने का दावा किया गया है।