उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज में जल्द ही (Recruitment in Medical Colleges) मेडिकल सोशल वर्कर और ट्यूटर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। रिक्त पदों के लिए चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती (Recruitment in Medical Colleges)
उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज में मेडिकल सोशल वर्कर और ट्यूटर के रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित इस भर्ती के लिए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
साथ ही भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में आएगा सुधार (Recruitment in Medical Colleges)
आपको बता दे राज्य के प्रमुख मेडिकल कॉलेज जैसे कि दून, हल्द्वानी, श्रीनगर और अल्मोड़ा में मेडिकल सोशल वर्कर के अभी तक 7 पद खाली हैं। तो वहीं दूसरी ओर नर्सिंग कॉलेज में ट्यूटर के लगभग 31 पद रिक्त हैं। ऐसे में ट्यूटर पदों की कमी के कारण नर्सिंग छात्र-छात्राओं की शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
यह देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जानकारी दी कि इन सभी खाली पदों को जल्द भरने के लिए चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे नर्सिंग और मेडिकल छात्रों को पढ़ाई में हो रही बाधाओं को दूर करने में मदद मिलेगी, साथ ही स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में आवश्यक सुधार भी हो सकेगा। (Recruitment in Medical Colleges)
यह भी पढ़ें
सीएम धामी की मंत्रिमंडल बैठक टली, आज पहुंचेंगे दिल्ली, कल जम्मू में चुनाव प्रचार……