Red And Orange Alert In Uttarakhand : राज्य के कई जिलों में रेड और येलो अलर्ट जारी, नैनीताल में आज रहेंगे स्कूल बंद, IMD ने सावधानी बरतने की……

22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है और सावन (Red And Orange Alert In Uttarakhand) के आते ही मानसून राज्य में रफ्तार पकड़ने लगा है। मौसम विभाग के द्वारा उत्तराखंड के तीन जिलों के लिए भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में मौसम विभाग के द्वारा लोगों से संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरतने की अपील की गई है।

राज्य के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी | Red And Orange Alert In Uttarakhand

उत्तराखंड के मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी करते हुए सोमवार को नैनीताल चंपावत उधम सिंह नगर जिले में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश के आसार जाता है। इसके अलावा पौड़ी अल्मोड़ा बागेश्वर और पिथौरागढ़ की कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना भी जताई है, जिसे लेकर चार इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने की अपील की है। जबकि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत कई अन्य जिलों में भी कई दौर के तेज बारिश होने की जानकारी दी गई है। Red And Orange Alert In Uttarakhand

नैनीताल में आज रहेंगे स्कूल बंद | Red And Orange Alert In Uttarakhand

मौसम विभाग के द्वारा भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी के जाने के बाद नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सोमवार को कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए छुट्टी के आदेश जारी के हैं। आपको बता दें कि नैनीताल के डीएम वंदना सिंह के द्वारा विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही भारी बरसात को देखते हुए भी सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। Red And Orange Alert In Uttarakhand

यह भी पढ़े |

देहरादून में आज झमाझम बारिश ने पहुंचाई राहत, 28 जून को प्रवेश करेगा मानसून, भारी बारिश का अलर्ट जारी