Relief for Ration Dealers Ahead of Diwali : उत्तराखंड की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को विधानसभा में आयोजित बैठक के दौरान राशन डीलरों की समस्याओं को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। बैठक में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के पदाधिकारी और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
पूरे प्रदेश में एक समान भुगतान व्यवस्था
आपको बता दें, बैठक में मंत्री ने बताया कि अब राशन डीलरों को मिलने वाले लाभांश और भाड़े के भुगतान में एकरूपता लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक विभिन्न जिलों में भुगतान की समय सीमा अलग-अलग रही है, जिससे डीलरों को दिक्कतें होती हैं। इस समस्या को अब खत्म किया जाएगा ताकि सभी जिलों में समय पर भुगतान सुनिश्चित हो सके।
दाल में लाया जाएगा बदलाव
साथ ही मंत्री ने कहा कि अब उपभोक्ताओं को राशन की दुकानों से एक ही प्रकार की दाल नहीं, बल्कि विभिन्न दालों का विकल्प मिलेगा। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि डीलरों के माध्यम से दी जा रही दाल का भाव बाजार मूल्य से कम रहे, जिससे आमजन को सस्ता राशन मिल सके।
ई-पॉश मशीनों की खामियों पर सरकार सख्त
इसके साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने ई-पॉश मशीनों में आ रही तकनीकी गड़बड़ियों को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक यह प्रोजेक्ट पूरी तरह लागू नहीं हो जाता, तब तक त्रुटिपूर्ण डाटा के आधार पर डीलरों के खिलाफ कार्रवाई न की जाए।
दिवाली से पहले मिल सकती है बड़ी सौगात
मंत्री ने यह भी बताया कि एसएफआई लाभांश को एनएसएफए के समान बढ़ाने का प्रस्ताव शासन स्तर पर विचाराधीन है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रस्ताव को दिवाली से पहले मंजूरी दिलाई जाए, जिससे डीलरों को त्योहार से पहले राहत मिल सके।
इसके अलावा बैठक में डीलरों के कमीशन में बढ़ोतरी और ई-पॉश मशीनों के रखरखाव में सुधार को लेकर भी चर्चा हुई।
