Rishikesh Tourism Update : ऋषिकेश में बढ़ती डूबने की घटनाएं, प्लान बनाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

उत्तराखंड (Rishikesh Tourism Update) में बढ़ते तापमान के चलते गर्मी लगातार बढ़ रही है गर्मी से राहत पाने के लिए अगर आप ऋषिकेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको थोड़ा सावधान होना पड़ेगा वरना एक लापरवाही के कारण आपकी जान जा सकती है। गंगा के घाटों पर लापरवाही की डुबकी श्रद्धालुओं की जान लेती रही है कुछ घाट स्नान की दृष्टि से बहुत ही खतरनाक है। घाट का पानी भले ही ऊपर से बहुत धीमा नजर आता हो लेकिन नीचे भाग तेज होने के कारण कई अनहोनियां होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं।

ऋषिकेश के कई स्थानों पर घाटों पर गहरी चट्टानें और तेज तंवर बने हुए हैं जिसे सामान्य रूप से महसूस नहीं किया जा सकता लेकिन लापरवाही होने पर अपनी जान से हाथ जरूर दबा सकते हैं कई बार गंगा में टिहरी और श्रीनगर दम से छोड़े गए पानी से भी जलस्तर में अचानक तेजी आ जाती है ऐसे घाट श्रद्धालुओं और पर्यटकों के स्नान के लिए प्रतिबंधित किए गए हैं।

ऋषिकेश में लगातार घट में डूबने की घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। ऋषिकेश में सर्व आश्रम क्षेत्र के मस्तराम घाट पर रविवार को नहाने के दौरान समेत दो पर्यटन गंगा नदी में बह गए थे एसडीआरएफ की टीम में युवा के केशव को बरामद कर लिया है इसके अलावा अप्रैल महीने में 7 लोग नहाने के दौरान लापता हो गए थे।

स्नान के लिए सुरक्षित घाट किसे कहा जाता है ? Rishikesh Tourism Update

ऋषिकेश और उसके आस पास कुछ ही घाट ऐसे हैं जो स्नान की दृष्टि से सुरक्षित हैं। सुरक्षित घाट उन्हें कहा जाता है जिसमें स्नान के लिए जंजीर लगाई गई हो। ताकि श्रद्धालु घाट पर जंजीर की मदद से डुबकी लगा सके। इसके साथ ही घाट की गहराई अधिक न हो, अगर कोई हादसा होता भी है तो आसपास सुरक्षा के लिए जल पुलिस और पुलिस तैनात हो।

ये भी पढ़े:  नेटवर्क18 और टीवी18 ब्रॉडकास्ट ने 1.2 अरब डॉलर के विलय की घोषणा की, जिससे भारत में टेलीविजन और डिजिटल समाचार कारोबार मजबूत होगा

ऋषिकेश में स्नान के लिए सुरक्षित घाट कौन से हैं ? Rishikesh Tourism Update

  • नाव घाट
  • गीता आश्रम घाट
  • ऋषिकेश का त्रिवेणी घाट
  • मुनिकीरेती का शत्रुघन घाट
  • लक्ष्मणझूला का नावघाट
  • स्वर्गाश्रम क्षेत्र में परमार्थ घाट
  • जानकी पुल के पास गंगा घाट
  • स्नान के लिए असुरक्षित घाट
  • ऋषिकेश क्षेत्र: बहत्तर सीढ़ी घाट, साईं घाट, नाव घाट मायाकुंड
  • मुनिकीरेती क्षेत्र: तपोवन, नीम बीच, बह्मपुरी, शिवपुरी के घाट
  • लक्ष्मणझूला क्षेत्र: किरमोला घाट, मस्तराम बाबा घाट, बांबे घाट, गरुड़ चट्टी, फूल चट्टी घाट, गोवा बीच
  • रायवाला क्षेत्र: हरिपुर क्षेत्र के गंगा घाटों पर अधिकांश पर्यटकों के डूबने की घटनाएं सामने आती है। Rishikesh Tourism Update

ऋषिकेश घूमने आ रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान Rishikesh Tourism Update

  • अगर तैरना नहीं आता है तो गंगा घाट पर चेन पकड़कर ही डुबकी लगाकर स्नान करें।
  • गंगा में तैरना जोखिम भरा हो सकता है। बहाव की तीव्रता किसी जगह कम तो किसी जगह अधिक होती है।
  • गंगा घाटों पर यदि चेतावनी बोर्ड लगे हैं या फिर किसी घाट पर जाने से पुलिस आपको रोक रही है तो अनदेखी न करें।
  • गंगा घाट पर जमा रेत के नीचे कई बार लहरों से कटाव हो जाता है। रेत पर खड़े होते ही रेत ढह जाती है और उनका जीवन संकट में पड़ सकता है।
  • गंगा में जल कुछ घाटों पर ऊपरी सतह पर शांत नजर आता है। जबकि इसके नीचे लहरें बेहद तेज होती है। इसलिए शांत पानी देखकर तैरने की बिलकुल गलती न करें।
  • गंगा घाट पर कई जगहों पर भंवर होते हैं जो सामान्य रूप से नजर नहीं आते। गंगा में नहाते समय यह भंवर व्यक्ति को अपनी ओर खींच लेते हैं और वह डूबने लगता है।
ये भी पढ़े:  Haridwar Robbers Arrested: हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम डकैती मामले में 1 और गिरफ्तारी, लगातार बदल रहा था ठिकाने

इन घाटों पर नहीं है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम Rishikesh Tourism Update

ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में अधिकांश पर्यटकों के डूबने की घटनाएं सामने आती है। कई पर्यटक अपनी जान भी गंवा चुके हैं। बावजूद इसके घातक घाटों पर पर्यटकों को स्नान करने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा सख्त कदम नहीं उठाए गए हैं। सुरक्षा के नाम पर पुलिस की ओर से घाटों पर केवल चेतावनी बोर्ड लगाकर या पत्थरों पर चेतावनी लिखकर खानापूर्ति की गई है। Rishikesh Tourism Update

यह भी पढ़े |

विपक्ष पर जमकर गरजे पीएम मोदी, स्टार्ट–अप, राम लला, हेली सेवा जैसी योजनाओं को रखा सामने, 5 कमल खिलाने की अपील की

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.