बाल–बाल बचे दो यात्री, 50 मीटर गहरी खाई में गिरा अनियंत्रित वाहन

Road Accident In Pauri: उत्तराखंड में लगातार हादसे सामने आ रहे हैंI एक के बाद एक सड़क हादसों से पूरा उत्तराखंड डाला हुआ है शुक्रवार रात पौड़ी जिले में फरासु के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के समय वहां में दो लोग सवार थे। एसडीआरएफ की टीम के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद दोनों यात्रियों को रेस्क्यू किया गया।

पौड़ी जिले के फरासु के पास हुए सड़क हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि वहां रुद्रप्रयाग की ओर से आ रहा था वहां में दो लोग सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की तुरंत टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि वहां खाई में पलटा हुआ है जिसमें एक महिला और एक पुरुष बुरी तरह से फंसे हुए थे।

घटना की जानकारी मिलने के बाद हर्फ की टीम के साथ ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची जहां एसडीआरएफ की टीम के साथ जिला पुलिस ने मिलकर दोनों यात्रियों का रेस्क्यू शुरू किया। खाई की गहराई घना अंधेरा और भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी टीम ने कुशलता से रस्सी और स्ट्रेचर का इस्तेमाल करके दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल।

ये भी पढ़े:  Meteorological Update Dehradun : मिल सकती है गर्मी से कुछ रहा, देहरादून समेत 7 जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
Rupa Kumari
Rupa Kumari

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.