Road Accident In Rajpur: उत्तराखंड से एक और सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। देहरादून स्थित राजपुर रोड पर एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिसके कारण बाइक पर बैठे तीनों युवकों की मौत हो गई। मृतकों में दो अग्नि वीर भी थे जो हाल ही में भर्ती हुए थे।
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृत्यु को की पहचान आदित्य रावत उम्र 21 साल निवासी पुरोला, नवीन उम्र 20 साल निवासी नौगांव और मोहित रावत उम्र 21 वर्ष निवासी पुरोला के रूप में हुई है। आदित्य और मोहित करणपुर में रहते थे तो वही नवीन सहस्त्रधारा रोड पर रहता था।
आपको बता दें कि यह घटना मंगलवार देर रात 2 से 2:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। हादसे के समय एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक युवक ने बुधवार दोपहर और तीसरे ने शाम के वक्त अस्पताल में दम तोड़ा।