Road Block in Uttarakhand: भारी बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे पर कंचन नाले के पास आया मलबा, मार्ग खोलने का काम जारी

भारी बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे पर कंचन नाला के पास मलबा (Road Block in Uttarakhand) आने से मार्ग हुआ बंद। लगातार बारिश से पहाड़ी इलाकों में बना हुआ है भूस्खलन का खतरा।

पहाड़ी क्षेत्रों में मलबा आने से मार्ग बंद (Road Block in Uttarakhand)

आपको बता दे उत्तराखंड के चमोली जिले के कई क्षेत्रों में मलबा सड़कों पर आ गया है, जिसके कारण बदरीनाथ हाईवे कई जगह पर ब्लॉक हो गया है। बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे पर कंचन नाला के पास मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है फिलहाल मार्ग को खोलने का कार्य जारी है।
वहीं दूसरी ओर जोशीमठ क्षेत्र के अंतर्गत टंगणी के निकट भी मलबा आ गया है जिससे यातायात ठप है। यात्रा पर आए यात्रियों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही पातालगंगा और टैय्या पुल पर यातायात के लिए फिलहाल मार्ग खोल दिया गया है।

मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी (Road Block in Uttarakhand)

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आज देहरादून के साथ पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिले में तेज बारिश के पूरे आसार हैं। भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। वहीं रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिले के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश होने से चारधाम यात्रियों को मौसम की जानकारी के बारे में अपडेट रहने की सलाह दी गई है। चारधाम करने आए यात्रियों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। Road Block in Uttarakhand

यह भी पढ़ें

आज मनाया जा रहा उत्तराखंड का लोक पर्व “हरेला”, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं

Leave a Comment