राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण और 2 लेन बनाने का कार्य हुआ शुरू, 2 साल आरक्षी गाई निर्माण अवधि

Roads And NH To Become To Lane: उत्तराखंड के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर सामाजिक ढांचे पूर्ण करने के लिए 100 दिनों के अंदर ही 15 लाख करोड़ के निवेश पूरे किए गए हैं जिसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शुक्रवार को सर्किट हाउस को काठगोदाम में प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार के द्वारा जनता के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दें।

राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण और टू लेन बनाने का कार्य हुआ शुरू

केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने काठगोदाम में प्रेस वार्ता में सरकार की 100 दिन की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में 15 लाख करोड़ के निवेश किए गए हैं।

सड़कों का विकास

  • अल्मोड़ा-बागेश्वर रोड का 4.50 करोड़ का कार्य प्रारंभ।
  • काठगोदाम से नैनीताल, ज्योलिकोट से भवाली, और धारचूला से गुंजी तक सड़कें टू लेन होंगी।

लिपुलेख से माउंट कैलाश यात्रा

  • राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर 58 किलोमीटर का चौड़ीकरण 384 करोड़ की लागत से होगा, जिससे यात्रा सुगम होगी।

चारधाम परियोजना

  • केदारनाथ और यमुनोत्री के लिए सड़क चौड़ीकरण की मंजूरी मिली।
  • ऋषिकेश बाईपास पर चार लेन सड़क का निर्माण 1414 करोड़ में होगा।

उच्च गति कॉरिडोर

  • आठ प्रमुख हाई-स्पीड कॉरिडोर परियोजनाएं शुरू की गई हैं, जो यात्रा समय में 50-60% की कमी लाएंगी।

अजय टम्टा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 9 के 58 किलोमीटर में एक लेन और इंटरमीडिएट लेने से दो लाइन चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। चौड़ीकरण के कार्य के जाने के साथ ही चीन बॉर्डर की सीमावर्ती कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण और बनाए जाने के निर्माण की अवधि 2 साल रखी गई है।

ये भी पढ़े:  IMA पासिंग आउट परेड पर 10 से 14 दिसंबर तक रहेगा रूट डायवर्ट, यातायात डाइवर्जन का बनाया गया प्लान….

यह भी पढ़े |

बंद हुआ टनकपुर–चंपावत हाईवे, कल रात से हाईवे पर फंसने से फूटा यात्रियों का गुस्सा

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.