RTA Dehradun : अगर गाड़ी में नहीं है GPS तो जरूर पढ़े यह खबर, बिना जीपीएस की गाड़ियों को घंटाघर के पास किया गया बैन, कुछ संगठन ने किया विरोध |

परिवहन विभाग (RTA Dehradun) के द्वारा 16 फरवरी शुक्रवार से घंटाघर और परेड ग्राउंड के चारों तरफ 2 किलोमीटर के दायरे में बगैर जीपीएस वालों सार्वजनिक यात्री वाहनों पर बैन लगा दिया है। परिवहन विभाग की ओर से जीपीएस लगाने के लिए दी गई मोहलत बृहस्पतिवार को खत्म हो चुकी है। इसके बाद आज से परिवहन विभाग इस नियमों का पालन सख्ती से कराएगा।

देहरादून में चलने वाले यात्री वाहनों में से 2300 सर्वजन ख्याति वाहन इस नियम के दायरे में आए हैं। उधर टैक्सी, ऑटो, विक्रम यूनियनों ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है। यूनियन ने साफ तौर पर कहा है कि परिवहन विभाग के द्वारा हमारी मांगे नहीं मानी गई तो सेवाएं ठप कर दी जाएगी। आपको बता दें की आरटीए की बैठक में घंटाघर और परेड ग्राउंड के आसपास 2 किलोमीटर क्षेत्र को फ्रिज जोन घोषित किया गया था, जिसके चलते परिवहन विभाग के द्वारा सभी यात्री वाहनों में जीपीएस लगाने की कवायत शुरू की गई थी। RTA Dehradun

देहरादून के 6 रोडो पर इस नियम का पालन किया जाएगा 8 से जीपीएस लगे हुए यात्री वाहनों की निगरानी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के द्वारा की जाएगी। यात्री वाहनों में जीपीएस लगाने के मुद्दे पर आरटीओ सुनील शर्मा ने ऑटो चालकों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन छह रूटों पर करीब 300 ऑटो ऐसे हैं जो ओला उबर के लिए भी अपनी सेवाएं देते हैं। इन सभी ऑटो में जीपीएस लगाया गया है।

ओला उबर के लिए सेवाएं देने में यह ऑटो में जीपीएस ऑन कर सकते हैं, लेकिन सार्वजनिक हित के लिए ऑटो संचालक जीपीएस का प्रयोग करने को तैयार नहीं है। जिसकी जवाब में ऑटो यूनियन का कहना है कि उनके ऑटो में जीपीएस नहीं लगे हैं वह मोबाइल की जीपीएस से ओला उबर में सेवा देते हैं। आरटीओ ने कहा कि इंजन वाहनों में जीपीएस लगे हैं और चेकिंग में जीपीएस बंद पाए गए, उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। RTA Dehradun

जीपीएस के नियम के बारे में बताते हुए आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि जिन 6 रूटों पर जीपीएस के नियमों का पालन कराया जाएगा, उन पर 208 सिटी बसें, 478 मैजिक, 500 ऑटो, 600 ई रिक्शा और 500 विक्रमों का संचालन किया जाता है। कुल मिलाकर करीब 2300 सार्वजनिक यात्री वाहनों का संचालन इन रूटों पर किया जाता है। यह सभी जीपीएस के दायरे में लाए जाएंगे, जिसको लेकर शुक्रवार से ही चेकिंग शुरू कर दी गई थी। जीपीएस कानून का पालन नहीं करने वाले पर परिवहन विभाग के द्वारा चालान की कार्यवाही की जाएगी।

सिटी बस यूनियन कर रही विरोध | RTA Dehradun

सिटी बस यूनियन के द्वारा सार्वजनिक यात्री वाहनों में जीपीएस लगाने का विरोध शुरू कर दिया है यूनियन के अध्यक्ष विजयवर्धन डंडरियाल ने कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पहले 28 नवंबर 2016 को एक अधिसूचना जारी कर चौपाइयां यात्री वाहनों पर जीपीएस लगाने का आदेश जारी किया था लेकिन 1 अप्रैल 2018 को मंत्रालय ने फिर नया आदेश जारी कर पुराने वाहनों को जीपीएस लगाने पर छूट देने का निर्णय लिया था। RTA Dehradun

सिटी बस यूनियन का कहना है कि मोटर व्हीकल एक्ट में 2018 से पहले किसी भी पैसेंजर वाहनों पर जीपीएस नहीं लगाने का प्रावधान है, ना ही मोटर व्हीकल रूल्स में कोई ऐसा प्रावधान है और ना ही राज्य सरकार के द्वारा किसी तरह तरीके का कोई आदेश जारी किया गया है। इसके बावजूद आरटीओ सुनील शर्मा जबरन जीपीएस लगाने की ज़िद पर अड़े हैं। इसमें कुछ वाहनों को छूट दी जा रही है, जबकि कुछ को निशाना बनाकर जीपीएस लगाने का कानून लगाया जा रहा है। उनका कहना है कि यदि फ्रीज जोन के बाहर संचालित होने वाले वाहनों को कभी घंटाघर क्षेत्र में आना पड़े, तो उन वाहनों में जीपीएस ना लगा होने पर उन वाहनों की मॉनिटरिंग कैसे की जाएगी। RTA Dehradun

सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के प्रांतीय सचिव लेखराज ने कहा कि 16 फरवरी को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर श्रमिकों की हड़ताल रहेगी। इसे सफल बनाने के लिए सीटू से जुड़ी सभी यूनियनें हड़ताल पर रहेंगी। बताया कि हड़ताल के मद्देनजर विभिन्न विभागों को नोटिस दिया जा चुका है। RTA Dehradun

आंगनबाड़ी यूनियन, उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन, उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन हड़ताल में शामिल रहेंगी। आईएमए के वासरमैन व स्कूल कर्मचारी भी हड़ताल पर रहेंगे। आईएसबीटी से विकास नगर डाकपत्थर चलने वाली बस सेवा हड़ताल पर रहेगी। देहरादून ड्राइवर कंडक्टर यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र पुंडीर, दून ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा, उपाध्यक्ष शेखर कपिल, महानगर ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष मनिंदर सिंह बिष्ट, शहजाद, ई रिक्शा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सोनू कुमार, महामंत्री बिलाल अहमद, स्कूल वैन चालकों ने भी अपना समर्थन देकर सार्वजनिक यात्री वाहन बंद रखने का फैसला लिया है।

नगर निगम की अनुबंधित संविदा यूनियन हड़ताल पर रहेगी। सार्वजनिक यात्री वाहन संचालन बंदकर गांधीपार्क में सुबह 12 बजे एकत्रित होंगे। यहां से जिला मुख्यालय कूच करेंगे। जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा। RTA Dehradun

यह भी पढ़े |

2018 में शुरू हुई चुनावी बॉन्ड पर कोर्ट ने लगाई रोक, बताया असंवैधानिक |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.