Sahitya Bhushan Award: साहित्यकारों को किया जाएगा पुरस्कृत, हिंदी दिवस पर घोषणा, 5 लाख रुपए…….

उत्तराखंड में भाषा मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा की गई बड़ी घोषणा। सरकार (Sahitya Bhushan Award) द्वारा साहित्यकारों को साहित्य भूषण पुरस्कार दिया जाएगा, जिसमें 5 लाख रुपए होगी इनाम की धनराशि।

साहित्यकारों के लिए बड़ी घोषणा (Sahitya Bhushan Award)

आपको बता दे आज हिंदी दिवस के मौके पर उत्तराखंड भाषा संस्थान की तरफ से आयोजित समारोह में भाषा मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा साहित्यकारों के लिए की गई एक बड़ी घोषणा। हिंदी भाषा को बढ़ाने के लिए उठाया गया यह कदम।
जानकारी के अनुसार मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा कहा गया कि उत्तराखंड सरकार साहित्यकारों को साहित्य भूषण पुरस्कार देगी जिसमें 5 लाख रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारंभ (Sahitya Bhushan Award)

इस कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम उत्तराखंड राज भवन संस्थान द्वारा आईआरडीटीए सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने भी कुछ शब्द कहे–

“सरकार द्वारा भाषा के उत्थान और तरक्की के लिए कई काम किए गए हैं। उत्तराखंड राज्य में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई भी अब हिंदी में हो रही है।” इसी के साथ मुख्यमंत्री धामी ने भाषा संस्थान की पुस्तक उत्तराखंड की लोक कथाएं का विमोचन भी किया। साथ ही उन्होंने कविता लेखन में श्रेष्ठ रहे सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। (Sahitya Bhushan Award)

यह भी पढ़ें

हिंदी दिवस के कुछ खास महत्त्व और प्रसिद्ध उद्धरण…….

ये भी पढ़े:  शर्मसार हुआ रिश्ता, रिमोट को लेकर भाई ने की भाई की हत्या, आरोपी भाई गिरफ्तार
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.