हल्द्वानी पुलिस ने महज 12 घंटे में सुलझाया रंगदारी का मामला, शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाना पड़ा भारी

Saurabh Joshi Extortion Accused Arrested: सौरभ जोशी रंगदारी मामले में हल्द्वानी पुलिस की तत्परता देखने को मिली है हल्द्वानी पुलिस के द्वारा यूट्यूब पर सौरभ जोशी को दो करोड रुपए की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दे की सौरभ जोशी को एक धमकी भरा पत्र मिला था जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए 2 करोड रुपए की रंगदारी मांगी थी साथ ही पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

सौरभ ने धमकी भरे पत्र मिलने की जानकारी पुलिस को दी जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मामले की जान शुरू की और एक विशेष टीम का गठन किया। टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए, जिसकी मदद से पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर आरोपी अरुण कुमार उम्र 19 साल, पुत्र पूरन सिंह, निवासी थानपुर, डावरी थाना फेजगंज तहसील बिसौली, जिला बदायूं को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की तो सामने आया कि आरोपी पहले जिला मोहाली के जीरकपुर स्थित रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था यहां उसकी शॉर्टकट तरीके से अधिक पैसे कमाने की आदत थी जिसके कारण वह नशे के कण का कारोबार में भी शामिल हो गया।

होटल प्रबंधन को अरुण के अवैध कार्यों में लिप्त होने की जानकारी मिली तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया था, जिसके बाद आरोपी ने शॉर्टकट से पैसा कमाने के लिए यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देकर रंगदारी मांगने की साजिश रची थी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़े:  Deadly Death in Almora: महिला और 5 वर्षीय बेटे की हुई पिकअप वाहन के नीचे दबकर मौत, वाहन की जारी जांच
Rupa Kumari
Rupa Kumari

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.