Sawan 2024: देवभूमि में शिव भक्तों की भारी भीड़, झमाझम बारिश में भी भक्तों ने लगाए बम– बम भोले के जयकारे, पहला सोमवार………

आज सावन माह के पहले सोमवार की शुरुआत हो गई है। झमाझम बारिश के (Sawan 2024) बीच जय भोले की गूंज चारों ओर देखने को मिल रही है। शिवभक्त शिवालय में जलाभिषेक के लिए सुबह से मंदिर पहुंच रहे हैं।

देवभूमि में सावन के पहले दिन शिवालयों में गूंज (Sawan 2024)

देवभूमि उत्तराखंड में आज सावन के पहले सोमवार के दिन बम– बम भोले की जयकारों से शिवालय गूंज उठे हैं। पहाड़ से लेकर शहरों तक सभी शिवालयों की खूब सजावट की गई है, जिसमें सुबह से ही झमाझम बारिश के साथ शिवालय में जलाभिषेक के लिए भक्तों की बड़ी भीड़ जुटी हुई है।
आपको बता दे आज शिवालयों में भगवान शिव की विशेष पूजा की जा रही है, जिसमें हजारों कांवड़िए जल भरने के लिए हरिद्वार पहुंच चुके हैं। हरिद्वार में शिव भक्तों के लिए बनाई गई अलग पैदल पटरी से ही उन्हें निकाला जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा भारी भीड़ को देखते हुए कांवड़ पटरी पर अब वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

भारी बारिश के बीच कांवड़ियों की भारी भीड़ (Sawan 2024)

जानकारी के अनुसार सोलानी पार्क मार्ग से हाइवे तक जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है। जगह-जगह पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं जिससे ट्रैफिक ना बढ़े। भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए सभी कांवरिया अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। कांवड़ियों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है।
आपको बता दे दिल्ली की ओर से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे सभी कांवड़ियों का बड़ी संख्या में ट्रकों, बसों और निजी वाहनों का काफिला लगातार चल रहा है। साथ ही हाईवे पर जगह-जगह कांवरियों की भीड़ देखने को भी मिल रही है। आज भारी बारिश होने के कारण सभी जगह सुबह 6:00 से 7:30 तक श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

कहां-कहां लग रहे शिवभक्ति के जयकारे (Sawan 2024)

सावन के पहले सोमवार के दिन ऋषिकेश में शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी। साथ ही श्रीनगर में कमलेश्वर महादेव, नागेश्वर, किलकिलेश्वर, घसिया महादेव, अल्केशवर मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ बम- बम भोले के जयकारे लगाते दिखे।
नई टिहरी में बौराड़ी स्थित सत्येश्वर महादेव मंदिर में बहुत से शिव भक्त पहुंचे।

वहीं देहरादून शहर में सुबह से तेज बारिश हो रही है जिसके साथ श्रद्धालु टपकेश्वर महादेव मंदिर, श्री पृथ्वी नाथ महादेव मंदिर, पंचायती मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर के साथ शहर के अन्य शिवालयों में आस्था से जलाभिषेक कर रहे हैं। बड़ों से लेकर छोटों तक सभी वर्ग के लोग आज पूरे उत्साह के साथ शिवभक्ति में लीन हैं। Sawan 2024

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग द्वारा अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, कुमाऊं और गढ़वाल में अलर्ट जारी

Leave a Comment