Section 163 Removed in Chamoli: उत्तराखंड के गौचर में 15 अक्टूबर को लगाई गई धारा 163 बृहस्पतिवार को हटादी गई है। दो अलग समुदाय के बीच हुआ था विवाद।
10 नवंबर तक लगाई गई थी धारा
आपको बता दें 15 अक्टूबर को गौचर में दो अलग समुदाय के व्यापारियों के बीच एक विवाद छिड़ गया था, जो मारपीट में तब्दील हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि लोगों ने एक दूसरे की दुकानों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी थी, जिसके बाद हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा धारा 163 लागू कर दी गई थी।
जानकारी के अनुसार गौचर और कर्णप्रयाग में 10 नवंबर तक धारा 163 लगाई गई थी। पुलिस रिपोर्ट के बाद बृहस्पतिवार के दिन यह धारा हटा दी गई है। एसडीएम द्वारा बताया गया की गोचर और कर्णप्रयाग में अब माहौल स्थिर है।