Sensex Update : सेंसेक्स के रिकॉर्ड छूते स्तर, लोअर सर्किट पर रहे 124 शेयर

गुरुवार 13 जून को सेंसेक्स के द्वारा उच्चतम (Sensex Update) स्तर को छूने के बीच बीएससी पर 3820 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग की गई जिसमें से 241 शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर जबकि 12 शेयर निम्नतम स्तर पर रहे बीएसई पर दोपहर 12:00 बजे शेयर अपना सर्किट 124 शेयर लोअर सर्किट स्तर पर मौजूद थे।

मई भारत की खुदरा महंगाई दर 12 महीने के निचले स्तर 4.75 प्रतिशत पर रहने के बाद गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कारोबारी सत्र से पहले निफ्टी 158 अंक चढ़कर 23,480.95 और सेंसेक्स 495 अंक चढ़कर 77102.005 के स्तर पर पहुंच गया। आपको बता दें कि निफ्टी में एलटीआईमाइंडट्री और एचडीएफसी लाइफ के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई है। Sensex Update

बुधवार को 2 बैंकों के शेयरों ने किया अच्छा प्रदर्शन | Sensex Update

आपको बात दें की बुधवार 12 जून को एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों के अच्छे प्रदर्शन देखा गया था बुधवार सुबह सा का निफ्टी 0.67% बढ़कर 23,417.65 के रिकॉर्ड पर पहुंच गया था तो वहीं बीएसई का सेंसेक्स भी करीब 500 अंक बढ़कर 76,933 पर कारोबार कर रहा था निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में लगातार तीसरे दिन तेजी देखी गई और यह 25,342.20 के स्तर पर पहुंच गया I Sensex Update

13 जून गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 204.33 अंक चढ़कर सर्वकालिक उच्चतम स्तर 76,810.90 पर जब कि निफ्टी 75.295 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 23,398.90 पर बंद हुआ सेंसेक्स की तीन काम 30 कंपनियों में से 20 के शेयरों में तेजी रही और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टाइटन के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े।

ये भी पढ़े:  Avalanche In Uttarakhand : कई इलाकों में फिर से लौटी ठंड, 25 गांव में हिमपात जारी, कई रास्ते रहेंगे बंद |

यह भी पढ़े |

सेंसेक्स पर दिखा एक्जिट पोल का असर, 2 हजार से ज्यादा अंक पर खुला निफ्टी

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.