बुधवार, दिनांक 24 जनवरी 2024 (Doon University) को डा नित्यानंद हिमालयन अनुसंधान एवं अध्ययन केंद्र, दून विश्वविद्यालय, देहरादून में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत कुलपतियों, प्राचार्यों, अग्रणी शिक्षाविद्, सरकार के अधिकारियों आदि के लिए एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।
कार्यशाला में कार्यक्रम का उद्घाटन डा धन सिंह रावत, माननीय मंत्री, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सरकार के द्वारा किया गया. समारोह में सचिव शैलेश बगौली, अपर सचिव डॉ. अशीष कुमार श्रीवास्तव, कुलपति Doon University प्रो. सुरेखा डंगवाल देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग महानिदेशक ईडीआईआई तथा अन्य ईडीआईआई के विभिन्न विभाग के निदेशक, कुलपति और प्राचार्यों सहित 200 से ज्यादा गणमान्य प्रतिनिधियों ने किया । विकसित भारत – 2047 हेतु महत्वपूर्ण है देवभूमि उद्यमिता, माननीय मंत्री ने योजना से जुड़े कई पहलुओं पर जोर देते हुए अपने भाषण में कहा कि अगर 10 प्रतिशत छात्र भी उद्यमिता को अपना भविष्य बनाएं तो यह राज्य के लिए बहुत अच्छा रहेगा।
प्रोजेक्ट प्रोफाइल पुस्तक का विमोचन | Doon University
देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 100 ऐसी प्रोजेक्ट प्रोफाइल्स बनाई जा रही हैं जो राज्य के युवाओं को उद्यम हेतु मार्ग दर्शित करेंगी। इनमे 30 प्रोजेक्ट से आज प्रोफाइल योजना के डैश बोर्ड पर भी उपलब्ध करा दी गई हैं। कार्यक्रम में “देवभूमि उदयमिता योजना प्रोजेक्ट प्रोफाइल्स” पुस्तक का विमोचन माननीय मंत्री उच्च शिक्षा सहित अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।
दून विश्वविद्यालय और ई डी आई आई के बीच एमओयू।Doon University
इस कार्यक्रम के दौरान दून विश्वविद्यालय और ईडीआईआई के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर और आदान-प्रदान किया गया। इस समझौते का उद्देश्य दोनो संस्थानों के बीच उद्यमिता संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इस एम ओ यू के माध्यम से दून विश्वविद्यालय एमएससी – उद्यमिता का पाठ्यक्रम प्रारंभ कर सकेगा ।
आईडीबीआई बैंक लिमिटेड द्वारा समर्थित राइज प्रोजेक्ट का शुभारंभ | Doon University
माननीय मंत्री जी ने आईडीबीआई बैंक लिमिटेड द्वारा समर्थित राइज प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। यह प्रोजेक्ट ईडीआईआई द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा। आपको बता दे की कि उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सरकार और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) के द्वारा “देवभूमि उद्यमिता योजना” संचालित की जा रही है। Doon University देश अपने अमृत काल में उद्यमिता के सुनहरे दौर से गुजर रहा है, जहां एक ओर वोकल फॉर लोकल के प्रति मुखर हो कर सामान्य नागरिक आत्मनिर्भर भारत अभियान को और अधिक प्रभावशाली बना रहें है वहीं दूसरी तरफ नई शिक्षा नीति शैक्षिक परिसरों को नवाचार और उद्यम के प्रति सुगमता प्रदान कर रही है।
- कार्यक्रम के पहले सत्र का विषय ‘उद्यमशील विश्वविद्यालय का निर्माण’ था जिसकी अध्यक्षता कुलपति, कुमाऊं विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया तथा मुख्य वक्ता महानिदेशक, ईडीआईआई डॉ सुनील शुक्ल के द्वारा किया गया।
- दूसरे सत्र का विषय ‘जमीनी स्तर पर उद्यमिता: समुदाय को सशक्त बनाना’ था जिसकी अध्यक्षता कुलपति, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया तथा मुख्य वक्ता निदेशक, परियोजना विभाग (कॉर्पोरेट), ईडीआईआई डॉ रमन गुजराल रहे।
- तीसरे सत्र का विषय ‘उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र और संस्थागत रैंकिंग’ था जिसकी अध्यक्षता कुलपति, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया तथा मुख्य वक्ता निदेशक, उद्यमिता शिक्षा विभाग, ईडीआईआई, डॉ सत्य रंजन आचार्य रहे।
- कार्यक्रम के चौथे सत्र में ईडीआईआई द्वारा देवभूमि उदयमिता योजना और उसके डैशबोर्ड पर प्रस्तुति दी गई। इस सत्र की अध्यक्षता कुलपति, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के द्वारा की गई।
डैशबोर्ड का प्रस्तुतिकरण करते हुए डॉ अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि कुल पंजीकरण में करीब 65 प्रतिशत छात्राएं हैं, जो कि राज्य में नारी शक्ति के सुनहरे भविष्य को दर्शाता है। योजना के अंतर्गत विभिन्न कैम्पस में देवभूमि उद्यमिता केंद्र संस्थान की स्थापना हो रही है। Doon University केंद्र के नोडल अधिकारी, उद्यम विशेषज्ञ, आईपीआर विशेषज्ञ और कम से एक स्थानीय उद्यमी की टीम के साथ छात्रों के नवाचार एवं उद्यम विचारो को सुनने और परामर्श हेतु “एकल संपर्क बिंदु” के रूप में कार्य करेंगे।
राज्य में स्व-रोजगार को बढ़ावा और शैक्षिक परिसरों के आस-पास के युवाओं को भी स्थानीय उद्यम की संभावनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से अब 12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम चयनित उद्यम प्रस्तावों के सूक्ष्म उद्यम स्थापित कराए जायेंगे जिससे स्व रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और पलायन पर भी विराम लगेगा। Doon University बीते महीने देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) में आयोजित ग्लोबल इनवेस्टर समिट-2023 में उच्च शिक्षा विभाग के स्टाल द्वारा विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित किया गया जिनमे देवभूमि उद्यमिता योजना आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक डॉ दीपक पाण्डेय ने किया तथा अपर सचिव उच्च शिक्षा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
यह भी पढ़े |
इंतजार हुआ खत्म, बद्रीनाथ और हेमकुंड में हुई बर्फबारी, बारिश को करना होगा 4 दिन इंतजार |