खालिद के घर पहुंची SIT की टीम, जांच पड़ताल जारी…

SIT Raids Accused Khalid’s House in UKSSSC Paper Leak Case : उत्तराखंड के प्रचलित UKSSSC पेपर लीक मामले में SIT की कार्यवाही देखने को मिल रही है। शनिवार को SIT की टीम पेपर लीक मामले में आरोपी खालिद के सुल्तानपुर स्थित घर पहुंची। आपको बता दें कि हरिद्वार स्थित आरोपी सुल्तान के घर पर बुलडोजर कार्यवाही भी की गई है जिसके बाद आज SIT की टीम आरोपी खालिद के घर पूछताछ के लिए पहुंची है।

सुलतानपुर स्टेट आरोपी खालिद के घर SIT की टीम के द्वारा खालिद के परिजनों से सवाल जवाब किए गए और घर के कुछ अहम दस्तावेजों की जांच पड़ताल भी की गई। मिली जानकारी के अनुसार SIT की टीम में जाने की कोशिश कर रही है कि पेपर वायरल प्रकरण में खालिद ने अपने घर से किन-किन गतिविधियों को अंजाम दिया था और कौन-कौन उसके संपर्क में थे।

Srishti
Srishti