Skeleton Found in Canal: ऋषिकेश के चीला शक्ति नहर में 2 साल पहले डूबी कार बरामद, 32 वर्षीय मानव कंकाल बरामद

उत्तराखंड के ऋषिकेश शहर में चीला शक्ति नहर में आज दो वर्ष (Skeleton Found in Canal) पहले हुए कार हादसे का शव बरामद हुआ है। हादसे का शिकार बने थे पिता और पुत्र।

दो साल से थे लापता (Skeleton Found in Canal)

आपको बता दें कि 2 वर्ष पहले ऋषिकेश में पिता पुत्र कार समेत चीला शक्ति नहर में डूब गए थे। हादसे का शिकार बने थे अर्चित बंसल 32 वर्ष और उनका 3 वर्षीय पुत्र राघव बंसल। 2 वर्ष पूर्व हादसे के बाद राघव का शव बरामद हो गया था, मगर गाड़ी और अर्चित बंसल दोनों ही लापता थे। आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने कार और उसमें एक कंकाल बरामद किया।

एसडीआरएफ के टीम द्वारा कार और कंकाल हुए बरामद (Skeleton Found in Canal)

जानकारी के अनुसार आजकल चीला शक्ति नहर की मरम्मत के लिए क्लोजर लिया जा रहा है। जिसकी वजह से नहर का पानी सूख गया है। इसके चलते आज सुबह चीला शक्ति नहर में एक कार नजर आई। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नहर पर पहुंची और क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला। कार के साथ उसमें एक मानव कंकाल भी बरामद हुआ, जिसे शिनाख्त के लिए भेज दिया गया। इसके बाद पता चला कि यह कंकाल 2 वर्ष पुराने हादसे में लापता 32 वर्षीय अर्चित बंसल का है। Skeleton Found in Canal

यह भी पढ़ें

नर्सिंग स्टाफ द्वारा 2 डॉक्टरों के निलंबन की मांग, धरने से स्वास्थ्य सेवाएं नहीं होंगी प्रभावित

ये भी पढ़े:  3 दिन बाद मिला लापता महिला वार्डन का शव, चीला रेंज के हादसे में हुई थी लापता | Rishikesh Vehicle Accident Update
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.