बीते कुछ (Snowfall Alert) दिनों से उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और चटख धूप निकलने से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक दिन में हल्के गर्माहट महसूस की जा रही है, लेकिन सुबह शाम बढ़ने से सुबह-शाम ठंड हो रही है।
मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिन राज्य में मौसम शुष्क बने रहने का आसार है मैदानी क्षेत्र में सुबह हल्का कोहरा छा सकता है। जबकि रविवार को मौसम की करवट बदलने की उम्मीद है। चोटियों पर भारी हिमपात की चेतावनी जारी की गई है तो वही निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। Snowfall Alert
पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की चेतावनी | Snowfall Alert
पूरे उत्तराखंड में गुरुवार को दिनभर तेज धूप खिली रही जिससे मैदानी क्षेत्रों में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई हालांकि न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है ऐसे में सुबह शाम की ठंड बरकरार है तो वही पहाड़ों में भी दिन में हल्की गर्माहट होने लगी है मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है इसके बाद ताजा पश्चिमी विश्व सक्रिय होने के कारण राज्य भर में मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में 2500 से 3000 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में माध्यम से भारी हिमपात हो सकता है। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं निचले इलाकों में भी बादल मंडराने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़े |
सीएम धामी और सिंधिया ने किया दून एयरपोर्ट फेस -2 टर्मिनल का शुभारंभ, 10 गुना बढ़ेगी यात्री क्षमता |