हेमकुंड और केदारनाथ में हुई बर्फबारी, भक्तों में छाई खुशी की लहर…

Snowfall in Kedarnath and Hemkund Saheb: चारधाम यात्रा के शुरू होने के बाद केदारनाथ धाम में सोमवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई । जिसे देख भक्तों में खुशी की लहर दिखाई दी। इसके साथ ही, हेमकुंड साहिब में भी अब तक की तीसरी बर्फबारी हुई।

केदारनाथ में मौसम के हाल

उत्तराखंड में लगातार बदलते मौसम को देख फिर एक  बार भक्तों में खुशी की लहर उठी है। केदारनाथ धाम में सोमवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई । तो वहीं, हेमकुंड साहिब में भी अब तक की तीसरी बर्फबारी हुई।


बर्फ की सफेद चादर से ढंके मंदिर परिसर और आसपास की पहाड़ियों को देख श्रद्धालुओं ने नज़ारे का लुफ्त उठाकर फोटो और वीडियो बनाकर पल को कैमरे में कैद किया। वहीं भारी ठंड के बावजूद भगवान शिव के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की भीड़ में कोई कमी नहीं दिखी।
और चारों तरफ धाम में ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों की गूंज सुनाई दी। साथ ही, केदारनाथ क्षेत्र में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।

कपाट खुलने के बाद तीसरी बर्फबारी

इधर, चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी मौसम ने करवट ली है। प्रसिद्ध सिख तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब में लगातार दूसरे दिन बर्फबारी हुई। यात्रा शुरू होने के बाद अब तक यहां तीसरी बार बर्फ गिर चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बर्फबारी रविवार की तुलना में थोड़ी कम रही, लेकिन ठंड का असर पहले से कहीं ज़्यादा महसूस किया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और बर्फबारी शुरू हो गई। हालांकि शाम होते-होते आसमान साफ हो गया, लेकिन पूरे क्षेत्र में सर्द हवाएं चलती रहीं।

प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को मौसम के अनुसार यात्रा की तैयारी करने की सलाह दी है। साथ ही बारिश और ठंड से बचने के लिए आवश्यक सामान रखने की अपील की है।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.