Solar Energy Project: उत्तराखंड के 3 पर्वतीय जिलों में तेजी से बढ़ रहा सौर्य ऊर्जा प्रोजेक्ट, लोगों में खूब उत्साह……

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट तेजी से बढ़ (Solar Energy Project) रहा है। अब तक उत्तरकाशी, टिहरी और अल्मोड़ा जिले में लगे सबसे ज्यादा सौर प्रोजेक्ट।

पर्वतीय क्षेत्रों में प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह (Solar Energy Project)

आजकल उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट पर काफी उत्साह नजर आ रहा है। आपको बता दे अभी तक उत्तरकाशी, टिहरी और अल्मोड़ा जिले में सबसे ज्यादा सौर प्रोजेक्ट लगाए गए हैं। इसके चलते उत्तरकाशी और कई क्षेत्र पर तो यूपीसीएल की क्षमता के हिसाब से ग्रिड फुल हो गया है। इसके बाद यूपीसीएल द्वारा शासन से इंफ्रास्ट्रक्चर और बढ़ाने को लेकर बजट मांगा है।

सरकार द्वारा दी जा रही अच्छी नीति (Solar Energy Project)

जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा नई नीति के तहत सौर ऊर्जा राज्य भर में तेजी से लगाई जा रही है। जिसके चलते 200 किलोवाट तक के सोलर प्रोजेक्ट लगाए जा सकते हैं। आपको बता दें इसमें पर्वतीय जिलों में सरकार द्वारा 50 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जा रही है। साथ ही अगर किसी महिला के नाम से प्रोजेक्ट हो तो 5 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी भी मिलती है।
सौर्य योजना नीति के तहत 20, 25, 50, 100 और 200 किलोवाट के सोलर प्लांट लगाए जा सकते हैं।

इस योजना के योग्य व्यक्ति अपनी निजी भूमि या फिर लीज पर जमीन लेकर सोलर प्लांट भी लगा सकते हैं। साथ ही केवल उत्तराखंड राज्य के स्थाई निवासी ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले सभी लोगों की आयु 18 साल से ज्यादा होनी अनिवार्य है।आपको बता दे उत्तरकाशी में फिलहाल नए प्रोजेक्ट की कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि यूपीसीएल की ग्रेड क्षमता के हिसाब से उत्तरकाशी में प्रोजेक्ट आवंटन पूरा हो गया है। साथ ही टिहरी और अल्मोड़ा जिले में भी सौर ऊर्जा को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़े:  Delhi-Pithoragarh Flight Service : अब दिल्ली दूर नहीं, 1 घंटे में पिथौरागढ़ से पहुंच सकेंगे दिल्ली, सीएम धामी ने हवाई सेवा का किया शुभारंभ

जानिए प्रोजेक्ट का कुल खर्चा (Solar Energy Project)

जानकारी के लिए अगर आप 50 किलोवाट का प्रोजेक्ट लगाते हैं तो इस पर 25 लाख रुपए का खर्चा होगा। किसके द्वारा 76 हजार यूनिट बिजली सालाना पैदा हो सकती है। प्रोजेक्ट के लिए 17 लाख 50 हजार का लोन आवंटित किया जाएगा।
एमएसएमई योजना के हिसाब से 7 लाख 50 हजार की सब्सिडी भी दी जाएगी। इसमें 35 हजार तक का खर्चा सालाना मेंटेनेंस का होगा। आपको बता दें इस प्रोजेक्ट के द्वारा महीने भर की किस्त 9,557 रुपए और कमाई 15,963 रुपए तक हो जाएगी। Solar Energy Project

यह भी पढ़ें

अक्टूबर से नवंबर के बीच होंगे राष्ट्रीय खेल , स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट पर दिया जा रहा जोर…….

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.