Soldier Died After Fall In Chamoli : उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल ब्लॉक स्थित चौड़ गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। लैंसडौन में तैनात सैनिक की खाई में गिरने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सैनिक मंगलवार को ही छुट्टी लेकर अपने गांव पहुंचे थे, लेकिन बुधवार देर शाम दूसरे गांव से लौटते समय अचानक पांव फिसलने से वह लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरे।
आपको बता दें, सैनिक की पहचान वीरेंद्र सिंह (35 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लैंसडौन में तैनात थे। स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर वीरेंद्र को रात में खाई से बाहर निकाला और अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रास्ते में ही वीरेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया।
वीरेंद्र सिंह, पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख हरेंद्र सिंह कोटडी के छोटे भाई थे। एक जांबाज सैनिक की इस तरह अचानक मौत से पूरे चौड़ गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया है।

