Sports College Entrance: 2 मई से शुरू होंगे पिथौरागढ़ और देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रवेश, कक्षा 6 के लिए विभिन्न तिथियों में होंगे ट्रायल

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून (Sports College Entrance) और हरी सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज, पिथौरागढ़ में कक्षा 6 के शैक्षिक सत्र (2024– 25) के लिए 2 मई से ट्रायल शुरू किए जाएंगे।

2 मई से शुरू होंगे ट्रायल (Sports College Entrance)

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया है कि कॉलेज में कक्षा 6 के लिए एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन और जूडो के लिए अलग-अलग तिथि में ट्रायल किए जाएंगे। यह ट्रायल 2 मई से शुरू किए जाएंगे। आपको बता दें कि यह ट्रायल विभिन्न 8 खेल विधाओं में होंगे।

वहीं दूसरी ओर पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए फुटबॉल, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, वॉलीबॉल खेलों के लिए ट्रायल किया जाएगा। प्रवेश के लिए फार्म जिला खेल कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। इसी के साथ सभी ट्रायल तय केंद्रों पर सुबह 9:00 से होंगे।

निर्धारित चयन स्थल (Sports College Entrance)

केंद्रचयन स्थल  तिथि
देहरादून  महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर24 मई
डाकपत्थरयमुना बैराज स्टेडियम डाकपत्थर  23 मई
हरिद्वारस्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार22 मई
ऋषिकेशआईडीपीएल मैदान ऋषिकेश21 मई
नरेंद्र नगरजिला खेल कार्यालय नरेंद्रनगर21 मई

ट्रायल का दूसरा चरण (Sports College Entrance)

केंद्रजगहतिथि
पुरोलामिनी स्टेडियम पुरोला उत्तरकाशी13 मई
उत्तरकाशीजिला खेल कार्यालय      14 मई
नई टिहरीघंटाघर स्टेडियम नई टिहरी     15 मई
अगस्त्यमुनिस्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग16 मई
गोपेश्वर  स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर17 मई
पौड़ी  स्पोर्ट्स स्टेडियम कण्डोलिया पौड़ी  18 मई

पहला चरण (Sports College Entrance)

सेंटरजगहतिथि
रुद्रपुरस्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर2 मई
टनकपुरस्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर3 मई
चंपावतगौरल चौड़ मैदान चंपावत4 मई
पिथौरागढ़सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़5 मई
बागेश्वरराजकीय महाविद्यालय मैदान बागेश्वर6 मई
अल्मोड़ा हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम  7 मई
हल्द्वानी  स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी  8 मई
रामनगरराजकीय महाविद्यालय मैदान रामनगर  9 मई
कोटद्वारस्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार  10 मई

यह भी पढ़ें

6 महीने के भीतर होंगे निकाय चुनाव, प्रत्याशियों की पूरी तैयारी

ये भी पढ़े:  Forest Fire Reached Residential Area : रिहायशी इलाकों में पहुंच रही वनाग्नि, 3 मंजिला वेडिंग पॉइंट में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.