उत्तराखंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को मिला पहला कुलपति, 29 अगस्त को होगा शिलान्यास…

Sports University VC Appointed : उत्तराखंड सरकार ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए विश्वविद्यालय के पहले कुलपति और कुलसचिव की नियुक्ति कर दी है।

कुलपति की जिम्मेदारी

आपको बता दें, राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा को विश्वविद्यालय का कार्यवाहक कुलपति बनाया गया है। जब तक स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं होती, तब तक वे यह जिम्मेदारी निभाएंगे।

कुलसचिव की जिम्मेदारी

इसके साथ ही, खेल निदेशक आशीष चौहान को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का कुलसचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, खेल निदेशालय के वित्त अधिकारी वीएन पांडे को विश्वविद्यालय का वित्त नियंत्रक बनाया गया है। ये सभी नियुक्तियां फिलहाल अस्थायी रूप से की गई हैं और एक साल तक लागू रहेंगी।

जिसके बाद, खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए जरूरी प्रशासनिक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए इन पदों पर अधिकारी तैनात किए गए हैं। तीनों अफसर मिलकर यूनिवर्सिटी की गतिविधियों की शुरुआत करेंगे।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर होगा शिलान्यास

साथ ही, मंत्री ने बताया कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर उत्तराखंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया जाएगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस यूनिवर्सिटी से राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर शिक्षा, प्रशिक्षण और सुविधाएं मिल सकेंगी।

Srishti
Srishti