Statewide Campaign Launched Against Food Adulteration : त्योहारों के समय बाजारों में मिलावटखोरी की आशंका को देखते हुए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने राज्यभर में मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के तहत सभी जिलों में विभागीय टीमें बाजारों से खाद्य वस्तुओं के नमूने एकत्र कर उनकी जांच कर रही हैं।
आपको बता दें, स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि इस दौरान दूध, घी, तेल, मिठाई, मसाले, आटा, मैदा, बेसन, सूखे मेवे और कुडू के आटे पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। उत्पादन इकाइयों, थोक विक्रेताओं और खुदरा दुकानों से लिए गए नमूनों की जांच मान्यता प्राप्त सरकारी प्रयोगशालाओं में कराई जाएगी।
वहीं, डॉ. कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संदिग्ध उत्पादों की नियमित छापेमारी की जाए और असुरक्षित पाए जाने वाले खाद्य पदार्थों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए। मिलावटी उत्पाद बेचने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और उनका लाइसेंस रद्द किया जाएगा।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि अगर किसी खाद्य वस्तु की गुणवत्ता संदिग्ध लगे तो हेल्पलाइन या व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते हैं। वहीं, जांच रिपोर्ट हर सप्ताह मुख्यालय को भेजी जाएगी और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।
