उत्तराखंड में पलायन आयोग द्वारा शिक्षा में सुधार करने के लिए (Survey of Schools) राज्य भर में सरकारी स्कूलों का सर्वे शुरू कर दिया गया है। शिक्षा को लेकर सभी का लिया जाएगा फीडबैक।
सभी सरकारी स्कूल में होगा सर्वे (Survey of Schools)
आपको बता दे उत्तराखंड सरकार द्वारा पहली बार पलायन आयोग को स्कूलों का सर्वे करने की जिम्मेदारी दी गई है। सर्वे में लगभग 16 हजार से भी ज्यादा सरकारी, प्राथमिक जूनियर और माध्यमिक स्कूल शामिल किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार सभी स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती, छात्र-छात्राओं की संख्या, आधारभूत ढांचा और बुनियादी सुविधाओं पर सर्वे रिपोर्ट तैयार की जानी है।
इस कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा पलायन आयोग को सभी स्कूलों का सर्वे करने की जिम्मेदारी सौंप गई है।
जानिए सर्वे करने की वजह (Survey of Schools)
आयोग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह सर्वे बहुत ही महत्वपूर्ण है जिससे स्कूल में छात्रों की संख्या पता लगाई जा सकती है। देखा गया है कि कई स्कूलों में छात्रों की संख्या अधिक है तो वहीं दूसरी ओर कई ऐसे भी स्कूल हैं जहां छात्रों की संख्या लगातार कम होती जा रही है।
यह देखने के बाद सरकार द्वारा सभी जिलों में जाकर डाटा इकट्ठा किया जाएगा जिसके लिए अभिभावकों और शिक्षकों से जानकारी ली जाएगी। यह कदम राज्य की शिक्षा में सुधार लाने के लिए उठाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह रिपोर्ट नवंबर के महीने तक राज्य सरकार को सौंपी जानी है। (Survey of Schools)
यह भी पढ़ें
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के हुए 100 दिन पूरे, पूर्व सैनिक सहित जनजातीय समाज के विकास पर जोर…