यमुनोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा, खाई में गिरी पिकअप, 3 की मौत

Uttarkashi Road Accident: उत्तरकाशी जिले के डामटा क्षेत्र में यमुनोत्री हाईवे से सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिससे आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई।

गहरी खाई में गिरा पिकअप

आज सुबह यानि सोमवार को उत्तरकाशी जिले के यमनोत्री हाईवे पर चामी गांव के पास डामटा क्षेत्र में भयानक सड़क हादसा हुआ। आपको बता दें, एक पिकअप वाहन परचून का सामान लेकर मोरी की ओर जा रहा था। लेकिन रास्ते में अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि चालक समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।

रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। खाई में गिरे शवों को बाहर निकाला गया।

जांच जारी

नौगांव चौकी के प्रभारी एसआई राजेश कुमार के घटना में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस घटना की जांच कर रही है।

ये भी पढ़े:  UKSSC Issues Admit Card : सहायक अध्यापक एलटी के अभियार्थियों के लिए खुशखबरी, सेवा चयन आयोग ने जारी किए एडमिट कार्ड, यहां करें डाउनलोड
Srishti
Srishti