78th Independence Day Route Plan: यातायात प्लान देख निकलें घर से, परेड ग्राउंड के चारों ओर रहेगा जीरो जोन

Independence Day Route Plan

Independence Day Route Plan: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की तैयारी में पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान बनाया है। इस प्लान के तहत परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो ट्रैफिक जोन रहेगा, यानी इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के वाहनों, ठेलियों, या रेहडियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसका उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करना और कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की बाधा को रोकना है। जीरो ट्रैफिक जोन: वीआईपी और वीवीआईपी गाड़ियों के लिए विशेष मार्ग: यातायात का प्रबंधन: यह होगा डायवर्सन प्लान | Independence Day Route Plan ये है पार्किंग व्यवस्था विक्रमों के लिए ये है डायवर्ट व्यवस्था सिटी बसों के लिए ये है डायवर्ट व्यवस्था बैरियर प्वाईंट | Independence Day Route Plan आउटर प्वाईंट ( वीआईपी या पासधारक वाहन सीमित संख्या में प्रवेश करेंगे) इनर प्वाईंट यह भी पढ़े | कैसा रहेगा स्वतंत्रता दिवस पर मौसम, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान, 5 जिलों में जारी भारी…….

Chardham Accomodation: देहरादून में ठहर सकते हैं 1,750 यात्री, पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्थाओं का दावा

Chardham Accomodation

चारधाम यात्रा के शुरू होने के साथ (Chardham Accomodation) तीर्थयात्रियों को ठहराने के लिए स्थान चिन्हित किए हैं। इस समय देहरादून जिले में एक समय में अलग-अलग जगह पर 1,750 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है। व्यवस्थाओं के लिए जिले को ए, बी और सी प्लान में बांटा (Chardham Accomodation) उत्तराखंड पुलिस प्रशासन के निर्देश के बाद ऋषिकेश में रुके तीर्थ यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं देखीं हैं। पूरे जिले को ए, बी और सी प्लान में बांटा गया है और इसी के हिसाब से कई रूट भी निर्धारित किए गए हैं। पुलिस प्रशासन का दावा है कि इन सभी जगह पर रहने, खाने और शौचालय की पूरी व्यवस्था है। आपको बता दें कि चिन्हित स्थानों में विकास नगर से लेकर मसूरी और ऋषिकेश हैं। इसी के साथ आपातकाल स्थिति के लिए भी बहुत से रूट निर्धारित किए गए हैं। जानकारी के अनुसार राज्य भर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी और पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है। पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा सभी क्षेत्रों में पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा और किसी भी तरह की अव्यवस्था को हिदायत में रखते हुए प्रबंध किए गए हैं। जानिए क्या होंगी यात्रियों के लिए मुख्य प्रवेश (Chardham Accomodation) 2. देहरादून-शिमला बाईपास-विकासनगर-यमुनोत्री 3. देहरादून से मसूरी जानिए कहां होंगी आपातकाल में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था (Chardham Accomodation) ए) ऋषिकेश क्षेत्र में -ट्रांजिट कैंप ( क्षमता- 500) -भारत माता इंटर कॉलेज ( क्षमता- 200) बी) विकासनगर मार्ग पर ठहरने की व्यवस्था -डाकपत्थर – साधना आश्रम (डुमेट)- क्षमता 150 -कटा पत्थर व डाक पत्थर में प्राइवेट होटल-लगभग 200 -सद्भावना आश्रम डुमेट -100 -बाड़वाला इंटर कॉलेज-150 -हरबर्टपुर बस स्टैंड-100 -हरबर्टपुर नया बस अड्डा-200 -नया गांव चौकी के सामने-150 सी) मसूरी रूट पर ऋषिकेश-हरिद्वार से वाया देहरादून, यमुनोत्री-गंगोत्री चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों के रूट -ऋषिकेश-हरिद्वार–भानियावाला तिराहा–मोहकमपुर–रिस्पना–कारगी चौक–आईएसबीटी–सेंट जूड्स चौक–शिमला बाईपास रोड–विकासनगर से गंतव्य स्थल तक। उत्तर प्रदेश से मसूरी जाने वाले पर्यटकों के वाहनों के लिए रूट प्लान -आईएसबीटी-शिमला बाईपास-सेंट जूड्स चौक–कमला पैलेस–बल्लीवाला फ्लाईओवर–बल्लूपुर-कैंट तिराहा–जोहड़ी गांव-पुरकुल गांव तिराहा–कुठालगेट-कोल्हूखेत–मसूरी। हिमाचल प्रदेश से मसूरी जाने वाले पर्यटकों के वाहनों के लिए रूट प्लान -प्रेमनगर-बल्लूपुर चौक-कौलागढ़-कैंट तिराहा–जोहड़ी गांव-पुरकुल गांव तिराहा–कुठालगेट-कोल्हूखेत–मसूरी। यात्रियों की वापसी का रूट प्लान (Chardham Accomodation) -मसूरी से हिमाचल जाने वाले वाहनों के लिए-कुठालगेट–पुराना राजपुर रोड-सांई मंदिर डायवर्जन-जोहड़ी गांव कट से सीएसडी तिराहा–कैंट तिराहा-बल्लूपुर–अपने गंतव्य स्थान तक। -मसूरी से आशारोड़ी उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहनों के लिए-कुठालगेट–पुराना राजपुर रोड-साईं मंदिर–किरशाली चौक-आईटी पार्क–6 नंबर पुलिया–जोगीवाला–रिस्पना पुल आईएसबीटी-आशारोड़ी से गंतव्य स्थल तक। -मसूरी से ऋषिकेश मार्ग-कुठालगेट-पुराना राजपुर रोड-साईं मंदिर-किरशालीचौक–कालागांव–मालदेवता-थानों रोड-भानियावाला तिराहा–ऋषिकेश। Chardham Accomodation यह भी पढ़ें उत्तराखंड राज्य में इस सप्ताह बिजली की मांग हो सकती है 5.5 करोड़ यूनिट, कटौती बढ़ा सकती है परेशानी

20 जनवरी से 22 जनवरी तक देहरादून में प्रभावित रहेग यातायात, धार्मिक संगठन निकलेंगे शहर में कई शोभा यात्राएं, पुलिस ने यातायात प्लान किया तैयार | Dehradun Traffic Plan Regarding Procession

Dehradun Traffic Plan Regarding Procession

अयोध्या में (Dehradun Traffic Plan) 22 जनवरी को होने जा रहे भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देहरादून में भी कई बड़ी शोभाया यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। शोभा यात्राओं के दौरान शहर में ज्यादा भीड़भाड़ होने के चलते अगले 3–4 दिन पुलिस के साथ-साथ आमजन के लिए भी चुनौती भरे रहेंगे। शनिवार और रविवार के चलते पर्यटक भी मसूरी और अन्य पर्यटक स्थल पहुंच सकते हैं। जिसके कारण यातायात बड़ी समस्या बन सकती है। शुक्रवार और शनिवार को शोभायात्रा के दौरान स्कूली बच्चों को भी परेशान होना पड़ सकता है। आपको बता दें कि शुक्रवार को श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से शहर में भव्य शोभायात्रा (Dehradun Traffic Plan) निकाली जा रही है। यह शोभायात्रा शाम 3 बजे हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज लक्ष्मण चौक से शुरू होकर शिवाजी धर्मशाला, सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, पलटन बाजार, आड़त बाजार होते हुए शिवाजी धर्मशाला में समाप्त होगी। 20 जनवरी शनिवार को भी विभिन्न धार्मिक संगठनों की ओर से शहर में शोभायात्रा निकाली जा रही हैं। शनिवार को यह शोभायात्रा सुबह 10 बजे परेड ग्राउंड से शुरू होगी जो कि गांधी पार्क, घंटाघर, पलटन बाजार से निकलेगी। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तों के उपस्थित होने की संभावना जताई जा रही है। 21 जनवरी को राष्ट्रीय श्री रामकृष्ण गढ़ सभा की ओर से रथ यात्रा और बाइक रैली निकाली जा रही है। यह रैली मालसी वाली पुलिया से सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी, इसके अलावा भी राज्य में कई धार्मिक संगठनों ने शोभायात्रा निकालने की अनुमति के लिए पुलिस विभाग को प्रार्थना पत्र भेजे हैं। शोभायात्रा को देखते हुए पुलिस विभाग में यातायात प्लान किया तैयार | Dehradun Traffic Plan एसएसपी अजय सिंह ने शोभायात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में धार्मिक कार्यक्रम और शोभायात्रा आयोजित किए जा रहे हैं। एसपी सिटी और एसपी यातायात (Dehradun Traffic Plan)की ओर से यात्रा निकालने की अनुमति मांगने वाले आयोजकों से बातचीत की जा रही है। इसके साथ ही शोभायात्रा के रूट भी निर्धारित किए जा रहे हैं। शोभायात्रा में भीड़ ज्यादा होने के चलते यातायात प्रभावित रहेगा। लेकिन आमजन को कम से कम परेशानी हो, इसको लेकर कई जगह पर रूट डायवर्ट किए जाएंगे तो वहीं आयोजन के दौरान कोई टकराव की स्थिति ना हो इसको लेकर एलआईयू लगातार निगरानी करेगी। यह भी पढ़े | भूकंप के झटके से हिला उत्तरकाशी, रिक्टर पैमाने पर 2.8 की मापी गई तीव्रता | Earthquake In Uttarkashi