78th Independence Day Route Plan: यातायात प्लान देख निकलें घर से, परेड ग्राउंड के चारों ओर रहेगा जीरो जोन

Independence Day Route Plan: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की तैयारी में पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान बनाया है। इस प्लान के तहत परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो ट्रैफिक जोन रहेगा, यानी इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के वाहनों, ठेलियों, या रेहडियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसका उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करना और कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की बाधा को रोकना है।

जीरो ट्रैफिक जोन:

  • परेड ग्राउंड के चारों ओर कोई भी वाहन, ठेली या रेहड़ी प्रवेश नहीं कर सकेगी।
  • इस क्षेत्र में केवल पैदल यात्री ही जा सकेंगे, वह भी उचित चेकिंग के बाद।

वीआईपी और वीवीआईपी गाड़ियों के लिए विशेष मार्ग:

  • वीआईपी गाड़ियां सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से होकर कान्वेन्ट तिराहे की ओर जाती हैं।
  • वीवीआईपी गाड़ियां दाहिनी ओर मुड़ते हुए वीवीआईपी द्वार से परेड ग्राउंड में प्रवेश करेंगी।

यातायात का प्रबंधन:

  • स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यातायात को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के लिए विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
  • वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के निर्देश दिए जाएंगे ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
  • इमरजेंसी वाहनों और अन्य आवश्यक सेवाओं को बिना किसी बाधा के संचालित करने के लिए भी उपाय किए गए हैं।

यह होगा डायवर्सन प्लान | Independence Day Route Plan

ये है पार्किंग व्यवस्था

  • वीआईपी अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे रैम्प और खाली मैदान में होगी.
  • स्वतंत्रता दिवस परेड के सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड और मीडिया कर्मियों के अलावा कार्यक्रम देखने आने वाले लोगों के वाहन कॉन्वेन्ट तिराहा से लैन्सडाउन चौक के दोनों ओर मंगला देवी इंटर कालेज, दून क्लब नियर सर्वे चौक में पार्क होगें.
  • धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले वाहन दून क्लब और IRDTA में पार्क होगें.
  • सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क होगें.
  • राजपुर रोड़ से परेड में प्रतिभाग करने वाले और दर्शको के वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड़ पर दीवार के किनारे वन-साईड स्ट्रीट और लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होगें.
ये भी पढ़े:  Bharat Rice : “भारत” चावल की बिक्री हुई शुरू, जाने क्या है केंद्र सरकार की स्कीम | Bharat Rice At Rupees 29 online

विक्रमों के लिए ये है डायवर्ट व्यवस्था

  • 2 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जायेगें.
  • 3 नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जायेगें.
  • 5 नम्बर रूट (आईएसबीटी रूट), 8 नम्बर रूट (कांवली रूट) के विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगें.
  • प्रेमनगर रुट के विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जायेंगे.
  • राजपुर रुट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुए बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड़ पर भेजे जायेंगे. Independence Day Route Plan

सिटी बसों के लिए ये है डायवर्ट व्यवस्था

  • आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी.
  • रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जायेंगी.
  • रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से सहस्त्रधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जायेंगी. Independence Day Route Plan

बैरियर प्वाईंट | Independence Day Route Plan

आउटर प्वाईंट ( वीआईपी या पासधारक वाहन सीमित संख्या में प्रवेश करेंगे)

  • ईसी रोड़
  • सर्वे चौक
  • मनोज क्लिनिक
  • बुद्धा चौक
  • दर्शनलाल चौक
  • ओरिएण्ट चौक
  • पैसिफिक तिराहा

इनर प्वाईंट

  • रोजगार तिराहा
  • कनक चौक
  • रोजगार तिराहा
  • लैन्सडाउन चौक
  • कॉन्वेन्ट तिराहा Independence Day Route Plan

यह भी पढ़े |

कैसा रहेगा स्वतंत्रता दिवस पर मौसम, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान, 5 जिलों में जारी भारी…….

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.