Sawan Shivratri : उत्तराखंड में गूंज रहे बम–बम भोले के जयकारे, सीएम धामी ने राज्यवासियों को दी सावन शिवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं

Happy Sawan Shivratri

Sawan Shivratri: 2 अगस्त यानी शुक्रवार को इस साल पंचांग के अनुसार सावन शिवरात्रि मनाई जा रही है। ऐसे में सभी शिव भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए मंदिरों में पहुंचे, सभी मंदिरों में लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली। आपको बता दें कि कुछ लोग महादेव का जलाभिषेक घर पर भी करते हैं। उत्तराखंड में गूंज रहे बम–बम भोले के जयकारे | Sawan Shivratri इस साल सावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई से हुई थी और 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन सावन समाप्त होगा। इस वर्ष सावन महीने के पहले दिन ही सोमवार होने के चलते सावन का पहला व्रत रखा गया था। साथ ही इसी दिन से कावड़ यात्रा भी शुरू हो गई थी जो की 19 अगस्त को समाप्त होगी कावड़ यात्रा महादेव को समर्पित होती है इस यात्रा के दौरान सभी शिव भक्ति गंगा तट पर गंगा में स्नान करने के बाद कलश में गंगाजल भरते हैं और अपने गंतव्य को प्रस्थान करते हैं। फिर सावन शिवरात्रि की शुभ दिन पर शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करते हैं। सीएम धामी ने राज्यवासियों को दी सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं | Sawan Shivratri सावन शिवरात्रि के पर्व पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी क्षेत्र प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा “हर–हर महादेव! समस्त प्रदेशवासियों को पवित्र श्रावण मास की शिवरात्रि की शुभकामनाएं। श्रावण शिवरात्रि का यह पावन पर्व आप सभी शिव भक्तों के जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली लेकर आए, ऐसी मेरी भगवान शिव से प्रार्थना है।” Sawan Shivratri यह भी पढ़े | Date and Shubh Muhurat, Masik Shivratri Puja Rituals,Puja Samagri list, and Sawan Shivratri remedies  हरिद्वार पुलिस द्वारा कावड़ मार्ग पर नए निर्देश, सभी व्यापारियों को बतानी होगी अपनी पहचान कावड़ की ऊंचाई तय की गई 7 फीट, डीजे पर रखा जाएगा नियंत्रण, पुलिस द्वारा दिशा निर्देश जारी

Kanwar Yatra Update: अंतिम चरण में पहुंची कावड़ यात्रा, अब तक 2.50 करोड़ से ज्यादा कावड़िए पहुंचे हरिद्वार, पुलिस ने बैरिकेट्स…….

Kanwar Yatra Update

कावड़ यात्रा अब अपने अंतिम चरण पर है, इसी के साथ (Kanwar Yatra Update) हरिद्वार में अब डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ने लगा है। हर रोज लाखों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार गंगाजल भरने के लिए पहुंच रहे हैं। बात करें अगर आंकड़ों की तो अब तक कांवड़ मेले में 2.51 करोड़ कांवड़िए जल भरने पहुंच चुके हैं। 2 अगस्त को समाप्त होगी कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra Update) इस वर्ष कावड़ 22 जुलाई से शुरू हुई थी जो अब अंतिम चरण में है और 2 अगस्त को सावन शिवरात्रि के पर्व के साथ ही संपन्न हो जाएगी। अभी यात्रा को समाप्त होने में कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन अब तक 9 दिनों के अंदर दो करोड़ 51 लाख 40,000 कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने गंतव्य को प्रस्थान कर चुके हैं। आपको बता दें कि अभी भी हरिद्वार में कांवड़ियों के आने का सिलसिला जारी है। बम– बम भोले के गूंज रहे जयकारे (Kanwar Yatra Update) कावड़ यात्रा के लिए कावड़ पटरी और पुल पर लगाए गए बैरिकेट्स अब पुलिस के द्वारा हटा दिए गए हैं। आपको बता दें कई कांवड़िए पैदल तो कई वाहनों में गंगाजल भरने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं, तो कई कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने घरों के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। पूरी धर्मनगरी बम–बम भोले के जयकारों से दिन –रात गूंज रही है। Kanwar Yatra Update यह भी पढ़ें इस सीजन में तीसरी बार टूटा हाईवे का बड़ा हिस्सा, फिर यातायात हुआ प्रभावित, राजधानी को जोड़ने वाला हाइवे……