Kanwar Yatra Update: अंतिम चरण में पहुंची कावड़ यात्रा, अब तक 2.50 करोड़ से ज्यादा कावड़िए पहुंचे हरिद्वार, पुलिस ने बैरिकेट्स…….

कावड़ यात्रा अब अपने अंतिम चरण पर है, इसी के साथ (Kanwar Yatra Update) हरिद्वार में अब डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ने लगा है। हर रोज लाखों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार गंगाजल भरने के लिए पहुंच रहे हैं। बात करें अगर आंकड़ों की तो अब तक कांवड़ मेले में 2.51 करोड़ कांवड़िए जल भरने पहुंच चुके हैं।

2 अगस्त को समाप्त होगी कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra Update)

इस वर्ष कावड़ 22 जुलाई से शुरू हुई थी जो अब अंतिम चरण में है और 2 अगस्त को सावन शिवरात्रि के पर्व के साथ ही संपन्न हो जाएगी। अभी यात्रा को समाप्त होने में कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन अब तक 9 दिनों के अंदर दो करोड़ 51 लाख 40,000 कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने गंतव्य को प्रस्थान कर चुके हैं। आपको बता दें कि अभी भी हरिद्वार में कांवड़ियों के आने का सिलसिला जारी है।

बम– बम भोले के गूंज रहे जयकारे (Kanwar Yatra Update)

कावड़ यात्रा के लिए कावड़ पटरी और पुल पर लगाए गए बैरिकेट्स अब पुलिस के द्वारा हटा दिए गए हैं। आपको बता दें कई कांवड़िए पैदल तो कई वाहनों में गंगाजल भरने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं, तो कई कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने घरों के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। पूरी धर्मनगरी बम–बम भोले के जयकारों से दिन –रात गूंज रही है। Kanwar Yatra Update

यह भी पढ़ें

इस सीजन में तीसरी बार टूटा हाईवे का बड़ा हिस्सा, फिर यातायात हुआ प्रभावित, राजधानी को जोड़ने वाला हाइवे……

Leave a Comment