Tempo Traveller Accident in Dehradun: आज उत्तराखंड के चारधाम रूट पर मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों से भारत टेंपो ट्रैवलर सड़क हादसे का शिकार बन गया। हादसा सड़क के बीचो-बीच तीर्थ यात्रियों की बस पलटने से हुई जिसके बाद चारों ओर चीख पुकार मच गई। पुलिस और ग्रामीणों द्वारा तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया गया।
सभी यात्री सुरक्षित
आपको बता दें, आजकल उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु देश भर से पहुंच रहे हैं। ऐसे में आए दिन घटनाओं की सूचना भी बढ़ती जा रही है, जिसके चलते आज मध्य प्रदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों का टेंपो ट्रैवलर देहरादून के सहसपुर में अचानक सड़क पर पलट गया। हादसे का शिकार बने सभी तीर्थ यात्री सुरक्षित बताए गए हैं। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और राहत बचाव टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। हादसा के दौरान गाड़ी में 14 यात्री सवार थे जो सभी सुरक्षित हैं।
जानिए हादसे की वजह
प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी तीर्थ यात्रियों को यात्रा कैंप हरबर्टपुर में ठहराया गया है। प्रशासन द्वारा यात्रियों को दूसरी गाड़ी द्वारा यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है। बताया गया है कि ट्रैवलर का अचानक टायर फटने से एक्सल टूट गया था जिसके बाद वह सड़क पर पलट गया।
