Tiger Attack In Pauri : अब पौड़ी में 1 ग्रामीण पर बाघ ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर, ग्रामीणों में छाया दहशत का माहौल

उत्तराखंड (Tiger Attack In Pauri) में जहां एक तरफ जंगलों में आग के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर जंगली जानवरों का आतंक भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। समय-समय पर लोगों पर बाघ और गुलदार के हमले की खबरें सामने आती रहती हैं। इसी क्रम में पौड़ी से एक व्यक्ति पर हमले की ताजा खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की गढ़वाल वन प्रभाग के पोखडा़ रेंज में ग्रामीण बकरियों के लिए घास लेने के लिए जंगल गया था इस दौरान घात लगाए बाघ ने व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया।

पौड़ी में बात के द्वारा किए गए हमले के दौरान व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया घायल व्यक्ति की पहचान मोहन सिंह रावत उम्र 52 वर्ष के रूप में की गई है। मोहन सिंह अपनी पत्नी के साथ घास लेने के लिए जंगल में गया था इसी दौरान घात लगाए हुए गुलदार ने मोहन सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। Tiger Attack In Pauri

ग्रामीणों ने शोर मचा बचाई व्यक्ति की जान | Tiger Attack In Pauri

बाघ के द्वारा मोहन पर हमला करते देख ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया शोर सुनकर भाग वहां से भाग निकला लेकिन बाकी हमले में मोहन बुरी तरह से घायल हो गया। आपको बता दें कि मोहन के सर और हाथ पैरों पर गंभीर चोटे आई हैं।

कोटद्वार अस्पताल जारी इलाज | Tiger Attack In Pauri

बाघ के द्वारा हमले के बाद ग्रामीणों की मदद से मोहन को इलाज के लिए सीएचसी रिखणीखाल सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल को बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर कर दिया है। जहां पर घायल मोहन सिंह का इलाज किया जा रहा है। Tiger Attack In Pauri

यह भी पढ़े |

Corbet Tiger reserve Park में जारी बाघों का आतंक, बाघ ने फिर बनाया 1 और महिला को अपना निवाला | Tiger Attack In Corbet Tiger reserve Park