Leopard Attack In Tehri : टिहरी में गुलदार ने 1 बच्ची पर किया हमला, प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर किया रेफर

उत्तराखंड (Leopard Attack In Tehri) में जंगली जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं बीते दिनों जहां हल्द्वानी के रामपुर में बाघ के हमले ने एक किसान की जान ले ली थी तो वहीं आज टिहरी गढ़वाल के विकासखंड प्रताप नगर के ग्राम पंचायत योगी में एक 12 साल की बच्ची पर गुलदार ने हमला कर दिया हमले में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई है।

हमले के बाद तुरंत बच्ची को लेजाया गया अस्पताल | Leopard Attack In Tehri

गढ़वाल के विकासखंड प्रताप नगर में  ग्राम पंचायत पिपलोग में शाम 7:30 बजे मनबोध सिंह बेस्ट की 12 वर्षीय लड़की अपने घर जा रही थी इसी दौरान घर के ठीक नीचे गुलदार ने उसे पर पीछे से हमला किया बच्ची और आसपास मौजूद लोगों के शोर मचाने से गुलदार वहां से भाग गया। लेकिन गुलदार के द्वारा हमले में बच्चे बुरी तरह से घायल हुई। घायल बच्ची को उसके चाचा धनवीर सिंह और स्थानीय ग्रामीण सीएचसी चौण्ड लम्बगांव गांव ले गए।

डॉक्टर ने बच्ची को हायर सेंटर किया रेफर | Leopard Attack In Tehri

CHC चौण्ड लम्बगांव के डॉक्टर ने बच्ची के प्राथमिक उपचार करने के बाद बच्ची को टिटनेस और रेबीज के इंजेक्शन लगाते हुए कहा कि बच्ची को अभी एक और इंजेक्शन लगाना है जो उनके पास डॉक्टर ने बच्ची को हायर सेंटर रेफर कर दिया। गुलदार के द्वारा किए गए हमले के बाद वन विभाग ने बच्ची के परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है और कहा कि वन विभाग के द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए उचित कार्यवाही की जाएगी साथ उन्होंने गांव में कैमरे और पिंजरे लगवाने की भी बात कही। Leopard Attack In Tehri

यह भी पढ़े |

Adamkhor Leopard : “आदमखोर” गुलदार को गोली मारने के आदेश जारी, 10 वर्षीय बच्चे को बनाया था निवाला |

Leave a Comment