Tiger kills woman in Ramnagar : रामनगर के रिंगोड़ा गांव की एक बुजुर्ग महिला, अन्य महिलाओं के साथ हाईवे किनारे घास काटने गई थी। जहां बाघ ने उस पर हमला कर उसे अपना शिकार बना दिया। जिसके बाद गांव वालों ने गुस्से में नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।
बाघ का शिकार बनी महिला
रामनगर के रिंगोड़ा गांव से फिर एक दुखद खबर सामने आ रही है। बाघ ने एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला तुलसी देवी को अपना शिकार बना दिया । बताया जा रहा है तुलसी देवी कड़ाकोटी गांव की अन्य महिलाओं के साथ बुधवार सुबह हाईवे किनारे घास काटने गई थी। रिंगोड़ा मजार के पास घास काटते समय, घात लगाए बैठे एक बाघ ने महिला पर हमला किया और उसे घसीटते हुए कोसी नदी की ओर ले गया जिसके बाद बाघ ने महिला को अपना निवाला बना दिया ।
नेशनल हाईवे पर लगा जाम
अन्य महिलाओं ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी, जिसके बाद वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। 500 मीटर दूर कोसी नदी के पास महिला का शव बरामद किया गया। वारदात से गुस्से में आए हुए ग्रामीण शव को पैदल गांव 2 किलोमीटर तक ले गए और अपना विरोध जताने के लिए नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।
रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ अंकित बडोला और कोसी रेंजर शेखर तिवारी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण शांत नहीं हुए। ग्रामीण डीएफओ (डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं।